newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ballia: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने किया बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा, जरूरतमंदों को बांटी राशन सामग्री

Ballia: रोहित सिंह ने कहा कि युवा चेतना का एकमात्र लक्ष्य जनसेवा है और इसीलिए वो और उनके साथी बलिया जनपद के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने समाज के संपन्न और सबल वर्ग से यह भी उम्मीद जताई कि भारत सरकार और राज्य सरकार के प्रयासों के अलावा, वो भी खुलकर आगे आएं और बाढ़ की विभीषिका से लड़ने में अपना पूरा सहयोग दें।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश का बलिया बाढ़ की चपेट में है और नदियों में बढ़े हुए जलस्तर के कारण कई गांव टापू में तबदील हो गये हैं। जिले में बाढ़ के इस प्रकोप से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित सिंह ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और मुसीबतों से जूझ रहे लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने की मुहिम चलाई। रोहित और उनकी टीम ने करीबन आधा दर्जन गांवों में राहत सामग्री का वितरण किया। लोगों के बीच पहुंचकर रोहित सिंह ने उनका हाल-चाल लिया और साथ ही इस विभीषका से लड़ने के लिए हिम्मत भी दी। बाढ़-प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद रोहित सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संकट के समय संपन्न और समृद्ध लोगों को जनता के सहयोग के लिए आगे आना चाहिये। साथ ही अपील भी की कि समाज के सबल लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मुहिम का हिस्सा बनें और बाढ़ से हुई क्षति से निदान पाने में लोगों की मददगार बनें।

रोहित सिंह ने बताया कि उनकी टीम बलिया ही नहीं, पूरे पूर्वांचल में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण करेगी ताकि आधारभूत समस्यों को दूर करने में मदद मिले। बता दें बलिया के अलावा दूसरे जनपद जैसे वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, बुंदेलखंड का बांदा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, इटावा बाढ़ से खासा प्रभावित हैं और यहां नदियों के बढ़ते जलस्तर से लोग दहशत में हैं।

रोहित सिंह की सराहनीय पहल

रोहित सिंह ने कहा कि युवा चेतना का एकमात्र लक्ष्य जनसेवा है और इसीलिए वो और उनके साथी बलिया जनपद के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने समाज के संपन्न और सबल वर्ग से यह भी उम्मीद जताई कि भारत सरकार और राज्य सरकार के प्रयासों के अलावा, वो भी खुलकर आगे आएं और बाढ़ की विभीषिका से लड़ने में अपना पूरा सहयोग दें।

दरअसल उत्तर प्रदेश के बलिया में बाढ़ से भयंकर तबाही मची हुई है, बल्कि यह शहर दोहरी मार झेल रहा है। बलिया के कुछ इलाके सूखे से त्रस्त हैं तो वहीं दूसरे इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। गंगा किनारे बसे बलिया में हालात बेकाबू हुए तो प्रशासन ने कहा कि समस्या से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं लेकिन ज़मीनी स्तर पर हालात कुछ और ही बयां करते हैं। ऐसे में युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित सिंह की यह पहल सराहनीय और प्रशंसनीय है।