newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

National Herald Case: ED के सवालों से ‘घबराए’ राहुल, गांधी परिवार के वफादार दिवंगत नेता पर ही डाल दिया सारा दोष !

National Herald Case: हैरान करने वाली बात ये है कि मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद ही करीबी थे और जब तक जीवित रहे गांधी फैमिली के वफादार रहे। हालांकि नेशनल हेराल्ड में दिवंगत नेता भी आरोपित थे। मगर आज जब नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने राहुल गांधी पर शिकंजा कसा था तो गांधी परिवार की वफादारी कर दुनिया को अलविदा कहने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा पर सारा आरोप मढ़ दिया।

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तीन दिनों तक पूछताछ की हैं। आज उन्हें पूछताछ में राहत दी गई है। हालांकि राहुल गांधी को कल यानी शुक्रवार को ईडी की पूछताछ का फिर से सामना करना होगा। तीन दिन में ईडी ने राहुल गांंधी से नेशनल हेराल्ड मामले में कई सवाल दगे। ईडी ने उनसे करीब 30 घंटे की पूछताछ की। माना जा रहा है कि राहुल गांधी द्वारा सतुष्ट जवाब न मिलने की वजह से उन्हें बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। इसी बीच मामले को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। खबरों के मुताबिक, बुधवार को  ED ने राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और इसका मालिकाना हक रखने वाली कंपनी यंग इंडियन (YI) से जुड़े फैसलों में उनकी निजी भूमिका के बारे में कई सवाल दागे। जिस पर कांग्रेस नेता ने ईडी को जवाब देते हुए कहा कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्ति के यंग इंडियन के अधिग्रहण से जुड़े सभी तरह के लेन-देन कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) ही देखा करते थे।

rahul gandhi

बता दें कि मोतीलाल वोरा का 93 साल की आयु में 20 दिसंबर 2020 देंहात हो गया था। उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में अतिंम सांस ली थी।  हैरान करने वाली बात ये है कि मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद ही करीबी थे और जब तक जीवित रहे गांधी फैमिली के वफादार रहे। हालांकि नेशनल हेराल्ड में दिवंगत नेता भी आरोपित थे। मगर आज जब नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने राहुल गांधी पर शिकंजा कसा था तो गांधी परिवार की वफादारी कर दुनिया को अलविदा कहने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा पर सारा आरोप मढ़ दिया। ईडी के समक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सारा दोष दिवंगत नेता के ही मत्थे मढ़ दिया।

Rahul and Motilal

जानिए कौन है मोतीलाल वोरा

आपको बता दें कि मोतीलाल वोरा 2 बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके थे।  वह उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी रहे थे। इसके अलावा मोतीलाल वोरा भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री रहे थे। मोतीलाल वोरा का जन्म 20 दिसंबर 1928 को राजस्थान के नागौर जिला में हुआ था। उनके पिता का नाम मोहनलाल वोरा और मां का नाम अंबा बाई था। मोतीलाल गांधी खानदान के बेहद करीबी थे।