newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai: शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के बचाव में उतरे नवाब मलिक, NCB को भी दे डाली चेतावनी

Mumabi: पहली बार आज एनसीबी के अधिकारीयों ने प्रेस कांफ्रेंस की है। इधर एनसीबी के प्रेस कांफ्रेंस करने से पहले एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के बचाव में उतर आये। उन्होंने एनसीबी की कार्रवाई को फर्जी बताया और कहा कि पब्लिसिटी के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।

नई दिल्ली। मुंबई में हुई एनसीबी की छापेमारी के बाद अब एक बार फिर ड्रग केस का मामला छाया हुआ है। एनसीबी ने अब तक आर्यन खान समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कई जगहों पर अभी भी छापेमारी चल रही है।  इस कार्रवाई के दौरान, पहली बार आज एनसीबी के अधिकारीयों ने प्रेस कांफ्रेंस की है। इधर एनसीबी के प्रेस कांफ्रेंस करने से पहले एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के बचाव में उतर आये। उन्होंने एनसीबी की कार्रवाई को फर्जी बताया और कहा कि पब्लिसिटी के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। इस पर एनसीबी ने कहा कि अगर कोई अदालत जाना चाहता है तो जाए, हम वहीं पर जवाब देंगे।

nawab malik

पब्लिसिटी के लिए कार्रवाई कर रही है NCB- नवाब मलिक  

बता दें, नवाब मलिक ने दावा किया है कि एक ग्राम ड्रग्स भी जहाज में जब्त नहीं हुई, ना ट्रमिनल पर ना ही किसी के पास। जिस जगह पर छापा होता है, वहां पंचनामा किया जाता है, लेकिन वहां कोई पंचनामा नहीं हुआ। फ्रेम करने के लिए NCB ने फर्ज़ीवाड़ा किया।” इतना ही नही नवाब मलिक ने कहा कि  “आर्यन खान की गिरफ्तारी फर्जी है। पिछले एक महीने से क्राइम रिपोर्टर्स को इंफॉर्मेशन सर्कुलेट की जा रही थी कि अगला निशाना अभिनेता शाहरुख खान हैं।” नवाब मलिक ने एनसीबी पर हमला बोलते हुए कहा कि  ‘एनसीबी का गठन विभिन्न राज्यों और अंतरराष्ट्रीय ड्रग मामलों को देखने के लिए किया गया था। एनसीबी मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत मामले के बाद से चर्चा में है। सुशांत सिंह मामले में अधिकार क्षेत्र से बाहर बिहार में मामला दर्ज किया गया था। यह एक हत्या का मामला था कि पंजीकृत किया गया था जो फिल्म उद्योग को बदनाम करने का एक प्रयास था’।

“न्याय चाहिए तो कोर्ट जाओ, वहीँ जवाब देंगे”-एनसीबी 

उधर एनसीबी ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी और छापेमारी के बारे में जानकारी दी। एनसीबी ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि ‘एनसीबी मुंबई टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल ग्रीन गेट मुंबई और कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान कोकीन, चरस, एमडीएमए जैसी विभिन्न दवाओं के साथ 8 लोगों कोमोके पर गिरफ्तार किया गया। एनसीपी नेता के आरोपों पर एनसीबी की तरफ से कहा गया है कि अगर वे (एनसीपी) अदालत जाना चाहते हैं, तो वे जा सकते हैं और न्याय मांग सकते हैं। हम वहीं जवाब देंगे। हमने सब कुछ कानून के अनुसार किया है। संगठन के खिलाफ लगाए गए कुछ आरोप निराधार हैं और ऐसा लगता है कि वे वैर और संभावित पूर्वाग्रह के साथ थे, जो एनसीबी द्वारा की गई पहले की कानूनी कार्रवाई के प्रतिशोध में परेशान हो सकते थे। एनसीबी ने ये भी कहा कि हमारी प्रक्रिया पेशेवर और कानूनी रूप से पारदर्शी और निष्पक्ष रही है और ये जारी रहेगी।

यहां आपको बता दें कि 2 अक्टूबर की रात एनसीबी ने गुप्त जानकारी के आधार पर मुंबई के पास समुंद्र में क्रूज पर छापा मारा था। इस कार्रवाई में आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज सेठ मर्चेंट को गिरफ्तार किया गया। इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद रविवार को इनका मेडिकल टेस्ट करवाया गया। जिसके बाद सोमवार को सभी को जमानत याचिका की सुनवाई के लिए कोर्ट ले जाया गया। जहां से एस्प्लांडे कोर्ट ने तीनों की एनसीबी कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। अब एनसीबी की इस कार्रवाई पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक सवाल उठा रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि एनसीबी अगर उनके आरोपों का जवाब नहीं देती हैं तो महाराष्ट्र सरकार भी मामले की जाँच करवाएगी।