newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Teacher Recruitment Scam: ममता के मंत्री की करीबी अर्पिता के फ्लैट से करोड़ों बरामद होने से हैरत में पड़ोसी, देखिए Viral Video

अर्पिता के यहां ईडी के छापे में 21 करोड़ रुपए की भारतीय मुद्रा के अलावा 54 लाख की विदेशी मुद्रा और 79 लाख के सोने के जेवर मिले। इनके अलावा 20 से ज्यादा मोबाइल फोन भी ईडी ने इन छापों में अर्पिता के यहां से बरामद किए।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का पॉश टॉलीगंज इलाका। इस इलाके में बने रिहायशी फ्लैट्स के टावर में अचानक लोग ये सुनकर अचंभे में पड़ गए कि उनके पड़ोस में ही रहने वाली फिल्म एक्टर अर्पिता मुखर्जी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ED ने छापा मारा है। छापा क्यों पड़ा ये किसी को पता नहीं था, लेकिन कुछ देर में टीवी के जरिए हर एक को पता चल गया कि अर्पिता मुखर्जी के यहां छापा किस मामले में पड़ा है। अब तक तो सिर्फ अर्पिता के पड़ोसी कानाफूसी कर रहे थे, लेकिन जब एक ट्रक कुछ बक्से लेकर पहुंचा और ईडी के साथ आए केंद्रीय बलों के जवान इन बक्सों को अर्पिता के फ्लैट में ले जाने लगे, तो एक्टर के पड़ोसियों और अन्य फ्लैट में रहने वाले एक-दूसरे से पूछने लगे कि आखिर ये बक्से क्यों आए हैं? शाम होते-होते बक्से फ्लैट से उतारकर दोबारा ट्रक में लादे गए और इसके साथ ही ये राज खुल गया कि अर्पिता मुखर्जी के यहां से ईडी को छापे में करोड़ों की नगदी और संपत्ति मिली है।

इसी संपत्ति को रिजर्व बैंक में जमा कराने के लिए बक्से लाए गए थे। आप ऊपर वीडियो में देख और सुन सकते हैं कि जब बक्से वाला ट्रक जाने लगा, तो अर्पिता के पड़ोसी आपस में क्या बात कर रहे थे। ये वीडियो वायरल हुआ है। इसके साथ एक और वीडियो भी वायरल हुआ है। ये वीडियो उस वक्त का है, जब ईडी के अफसर अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार करके ले जा रहे हैं। ये वीडियो आप ठीक नीचे देख सकते हैं।

अर्पिता के पड़ोसियों ने मीडिया को बताया कि एक्टर के बड़े लोगों से रिश्तों की बात जानते थे, लेकिन ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी से उसकी करीबी का पता नहीं था। लोगों ने ये भी बताया कि अर्पिता ने अपने कुत्तों की देखभाल के लिए दो नौकर रखे थे। कई और फ्लैट भी उसने खरीदे हुए थे। इन वजह से लोगों को काफी शंका भी होती थी। क्योंकि अर्पिता भले ही एक्टर हो, लेकिन इतनी मशहूर नहीं थी कि उसकी कमाई बहुत होती हो। बता दें कि अर्पिता के यहां ईडी के छापे में 21 करोड़ रुपए की भारतीय मुद्रा के अलावा 54 लाख की विदेशी मुद्रा और 79 लाख के सोने के जेवर मिले। इनके अलावा 20 से ज्यादा मोबाइल फोन भी ईडी ने इन छापों में अर्पिता के यहां से बरामद किए।

currency seized from arpita mukherjee