newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Evidence In Riot Case: नए सबूत से और घिरा प्रयागराज दंगों का मुख्य आरोपी जावेद पंप, पर्चे में लिखा मिला- जो भी अड़चन बने उस पर करो वार

प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने बुधवार को एक बार फिर साफ तौर पर कहा कि शहर में 10 जून को जिन्होंने भी दंगा किया और लोगों की जान मुश्किल में डालने की कोशिश की, उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि प्रयागराज में पुलिस ने अब तक सैकड़ों वीडियो फुटेज देखने के बाद 92 दंगाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के तार पूरी तरह मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप से जुड़ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक जावेद के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त किए जाने से पहले जब पुलिस ने तलाशी ली, तो एक आधा फटा टाइप किया हुआ पर्चा मिला था। इस पर्चे पर लिखा है, ‘सुनो साथियों, 10 जून जुमा के दिन अटाला पहुंचना होगा। वहां इकट्ठा होना है। जो भी अड़चन बनेगा, उस पर वार करना होगा। हमें अदालत पर भरोसा नहीं है।’ इस पर्चे को पुलिस ने अपनी जांच का हिस्सा बनाया है और पुलिस इसे कोर्ट में जावेद और अन्य दंगाइयों के खिलाफ अहम सबूत के तौर पर पेश करेगी।

prayagraj riot

उधर, प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने बुधवार को एक बार फिर साफ तौर पर कहा कि शहर में 10 जून को जिन्होंने भी दंगा किया और लोगों की जान मुश्किल में डालने की कोशिश की, उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि प्रयागराज में पुलिस ने अब तक सैकड़ों वीडियो फुटेज देखने के बाद 92 दंगाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की तफ्तीश तेज है और आने वाले वक्त में और भी दंगाइयों की धरपकड़ तय है। जावेद के घर से पर्चे का टुकड़ा मिलने और उसमें दंगा भड़काने की साजिश के बारे में लिखे होने से पुलिस मान रही है कि जावेद ही मुख्य गुनहगार है। जावेद के बारे में उसके परिजन दावा कर रहे थे कि वो दंगे के वक्त घर पर ही था, लेकिन मकान गिराए जाने के पहले वहां से मिला टाइप किया हुआ कागज का टुकड़ा जावेद के लिए बड़ी मुश्किल बन सकता है।

prayagraj bulldozer

बता दें कि जावेद के घर को गिराए जाने से पहले जब पुलिस ने तलाशी ली थी, तो 12 बोर और 315 बोर के अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए थे। इसके अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी घर से मिले थे। कुल मिलाकर जावेद पंप के खिलाफ कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस को तमाम पुख्ता सबूत मिले हैं। आर्म्स एक्ट में भी उसका फंसना तय है।