newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आधी रात को ड्यूटी से लौट रहे CRPF जवान पर निहंगों ने किया तलवार से हमला

Nihangs attacked on CRPF Jawan: CRPF ने जवान को लेकर कहा है कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। हमलावर निहंगों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित निहंगों पर कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली। हरियाणा के सोनीपत में सीआरपीएफ के एएसआइ पर निहंगों द्वारा तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। बता दें कि सीआरपीएफ जवान अपनी ड्यूटी से आधी रात वापस लौट रहा था, कि तभी कुछ निहंगों ने तलवार से जवान पर हमला बोल दिया और घायल कर मौके से फरार हो गए। निहंगों को लेकर जानकारी सामने आई है कि वो कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे आंदोलन में शामिल थे। हमले को लेकर बताया जा रहा है जवानों ने निहंगों की गलत तरीके से सड़क पर खड़ी कार को थोड़ा साइड में करने को कहा था। फिलहाल इस मामले में कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे। बता दें कि इसको लेकर सीआरपीएफ के एएसआइ ने पुलिस को निहंगों के खिलाफ हमला करने को लेकर शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि किसान कानूनों को लेकर कुंडली बार्डर पर किसान संगठनों का आंदोलन चल रहा है। इसमें काफी संख्या में निहंग भी शामिल हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से वहां पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की भी तैनाती की गई है। सीआरपीएफ के पांच-छह जवान शनिवार रात करीब दो बजे अपनी ड्यूटी पूरी करके सरकारी वाहन से अने कैंप की तरफ जा रहे थे।इस वारदात को लेकर सीआरपीएफ के ASI शंभू सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि जब उनका वाहन रसोई ढाबे के पास मोड़ पर पहुंचा तो वहां पर जाम की स्थिति थी। उन्होंने अपने साथी जवानों से उतरकर देखने को कहा। वहां जाकर जवानों ने देखा कि आंदोलन में शामिल निहंगों की एक कार गलत तरीके से सड़क पर पार्क की गई है। जिसकी वजह से वहां जाम लगा हुआ था और लोगों को परेशानी हो रही थी।

ऐसे में जवानों ने निहंगों से कहा कि कार को सड़क से हटाकर साइड में लगा लीजिए। इसके बाद वहां मौजूद 7-8 निहंग आक्रोशित हो गए। और उन्होंने जवानों को गालियां देनी शुरू कर दीं। उन्हें शांत करने का प्रयास किया गया लेकिन इसी बीच एक निहंग ने तलवार से जवान शाबिर अंसारी पर हमला कर दिया। निहंगों ने तलवार से जवान की पीठ और सिर पर वार किया। जिसके बाद जवान घायल हो गया, और निहंग वहां से भाग गए।

CRPF ने जवान को लेकर कहा है कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। हमलावर निहंगों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित निहंगों पर कार्रवाई की जाएगी।