newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस शख्स की फरियाद को सुनकर चौंक गए नीतीश कुमार, कहा – हम लड़का हैं..लड़की बना दिया गया…!

दरअसल, यह फरियादी शख्स जब पहुंचा तो सीएम ने पूछा कि अपना नाम बताइए, तो इस पर युवक ने कहा कि मेरा नाम भी नीतीश कुमार है, तो इस पर मुख्यमंत्री ने वहां खड़े  अधिकारियों को देखकर मुस्कुराते हुए कहा कि क्या बात है, ये नाम आज कल बहुत विख्यात हो रहा है।

नई दिल्ली। फरियादियों की फरियाद पर कान लगाकर उसका फौरन निवारण करना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फितरत को विपक्षी दल बेशक सियासी चाल कहे, लेकिन उनकी यही चाल एक दिन उन्हें सत्ता के फलक पर पहुंचाने की राह तैयार करेगी, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। शायद वे इसकी उपयोगिता को भांप चुके हैं, इसलिए वे आज कल जनता दरबार आयोजित करने में मसरूफ रहते हैं। जी हां… ये वही जनता दरबार है, जहां हर सोमवार को उनके यहां फरियादियों का मजमा लगता है और आप मुख्यमंत्री की दरियादिली का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि वे फौरन फरियादियों की फरियाद को सुनकर उनका समाधान निकालते हैं। इसी बीच उनके यहां एक फरियादी पहुंचा। वैसे तो हर फरियादी की समस्या को सीएम साहब बेहद ही गंभीरता से सुनते हैं, लेकिन उसकी फरियाद सुनते ही न जाने क्यों सीएम साहब की हंसी छूठ गई। अब ऐसा क्या हुआ कि जिन फरियादियों की फरियाद को सुनकर मुख्यमंत्री साहब गंभीरता से सुनते हैं, उनकी फरियाद सुनने के दौरान मुख्यमंत्री हंसी के मारे ठहाके लगे। आइए, जानते हैं।

NITESH KUMAR 3

दरअसल, यह फरियादी शख्स जब पहुंचा तो सीएम ने पूछा कि अपना नाम बताइए, तो इस पर युवक ने कहा कि मेरा नाम भी नीतीश कुमार है, तो इस पर मुख्यमंत्री ने वहां खड़े  अधिकारियों को देखकर मुस्कुराते हुए कहा कि क्या बात है, ये नाम आज कल बहुत विख्यात हो रहा है, इसके बाद उन्होंने उस युवक की तरफ मुस्कुराते हुए कहा कि क्या बात है कि मेरा नाम ही रख लिए, तो इस पर उस शख्स ने कहा कि मेरे माता-पिता ने आपके नाम पर मेरा नाम रखा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उस युवक से कहा कि चलिए बताइए कि आपकी समस्या क्या है, तो इस पर उस युवक ने कहा कि दरअसल, मैंने साल 2016 में ही मेट्रीक पास किया था, लेकिन बोर्ड विभाग के त्रुटियों के परिणामस्वरूप मेरे प्रमाणपत्र में मेरे फोटो की जगह लड़की  की फोटो लगा दी गई, जिसके बाद से मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है, लिहाजा आपसे विनम्र निवदेन है कि मेरी इस समस्या का निवारण किया जाए।

आपकी अति कृपया होगी। खैर, मुख्यमंत्री समेत वहां खड़े प्रत्येक शख्स उस युवक की  इस फरियाद को सुनकर एक पल के लिए भौचक्का गए थे। बता दें कि हर सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में लोगों को फरियाद को सुन कर उनका फौरन निवारण किया जाता है। इसी कड़ी में आज ये मामला सामने आया है, जिसके बाद से ये काफी सुर्खियों में है। खैर, सीएम  की तरफ से बोर्ड विभाग को निर्देश  दिए जा चुके हैं कि यथाशीघ्र इनकी इस समस्या का निदान किया जाए। वहीं, कुछ लोगों सीएम के इस पहल को सियासी चश्मे से भी देख रहे हैं, उनका मानना है कि नीतीश कुमार ये सब प्रदेश में अपनी सियासी स्थिति को मजबूत करने के लिए कर रहे हैं। अब भला वो ठहरे सियासतदान तो हर काम को तो सियासी लिहाज से करेंगे, लेकिन कोई कुछ भी कहे, मगर उनकी यह पहल लोगों के लिए काफी हितकारी साबित हो रही है।