newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jayant Chaudhry On Modi: विपक्ष की बैठक में पीएम मोदी पर कितनी चर्चा?, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खुलासा किया

पिछले दिनों जयंत चौधरी के बारे में ऐसी चर्चा थी कि वो बीजेपी के एनडीए गठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं। चर्चा थी कि यूपी सरकार में जयंत चौधरी को मंत्री बनाया जाएगा। हालांकि, जयंत चौधरी ने इन खबरों को फिलहाल खबर ही रहने दिया है। साल 2022 में जयंत ने यूपी चुनाव के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से हाथ मिलाया था।

नई दिल्ली। कांग्रेस और विपक्ष के नेता लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हैं। विपक्षी गठबंधन की बैठकों और बाहर सभी कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में मोदी और बीजेपी को फिर नहीं जीतने देना है, लेकिन अंदरखाने विपक्ष के नेता बातचीत में मोदी का नाम तक नहीं ले रहे। ये खुलासा आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किया है। जयंत चौधरी ने बाकायदा हैरत जताई है कि आखिर विपक्ष के नेता हर मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी का नाम क्यों नहीं ले रहे! जयंत चौधरी के इस ताजा खुलासे के बाद विपक्ष में चल रहे ‘मिशन 2024’ के भीतर की बड़ी जानकारी सामने आ गई है।

जयंत चौधरी ने विपक्ष की बैठक में मोदी का नाम न लिए जाने की जानकारी एक ट्वीट करके दी। जयंत चौधरी ने ट्वीट में लिखा, ‘बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक की अंदरूनी जानकारी। हर नेता ने जनता के मुद्दों और एजेंडा पर बात की। INDIA के सामने मुश्किलों पर भी चर्चा की, लेकिन…मोदी जी के बारे में चर्चा शून्य रही!’। अब जयंत चौधरी के इस ट्वीट से तमाम अटकलें लग रही हैं। अटकलें ये कि क्या विपक्ष के नेता मोदी का नाम लेने से कतरा रहे हैं, क्योंकि मोदी अपने बारे में दिए गए बयानों का सियासी मुद्दा बना लेते हैं। या मोदी से ज्यादा विपक्षी दलों को अपने गठबंधन और भारत के लोगों की चिंता है!

jayant chaudhry and akhilesh yadav 2

जयंत चौधरी के बारे में भी बात कर ली जाए। पिछले दिनों जयंत चौधरी के बारे में ऐसी चर्चा थी कि वो बीजेपी के एनडीए गठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं। चर्चा थी कि यूपी सरकार में जयंत चौधरी को मंत्री बनाया जाएगा। हालांकि, जयंत चौधरी ने इन खबरों को फिलहाल खबर ही रहने दिया है। साल 2022 में जयंत चौधरी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से हाथ मिलाया था। फिलहाल वो उनके ही साथ हैं। जयंत चौधरी ने पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक में हिस्सा नहीं लिया था। इसपर भी तमाम अटकलें लगी थीं। अब बेंगलुरु बैठक में वो पहुंचे थे।