newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: अलीगढ़ का खौफनाक सच!, लोग दे रहे पलायन की धमकी, घर की दीवार पर लिखा है ‘मकान बिकाऊ है’

Aligarh: हालांकि इसको लेकर आरोप लगाया गया है कि पुलिस में इसकी शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं पुलिस का कहना है कि, हमारे पास कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलते ही कार्रवाई होगी।

नई दिल्ली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हिंदुओं के पलायन की खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि अलीगढ़ जनपद के टप्पल थाना क्षेत्र में गांव नूरपुर निवासी हिंदू समाज के घरों पर मकान बिकाऊ लिखा देख चारों तरफ सनसनी मची हुई है। दरअसल इस मामले में आरोप है कि दो दिन पहले नूरपुर गांव में आई एक बरात आई थी। इस बारात के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने बारात चढ़ने से रोका था। जिसके बाद तनाव बढ़ता गया और नौबत झगड़ा व मारपीट तक जा पहुंची। हालांकि इसको लेकर आरोप लगाया गया है कि पुलिस में इसकी शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं पुलिस का कहना है कि, हमारे पास कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलते ही कार्रवाई होगी। हालांकि इस मामले समुदाय विशेष की तरफ से अलग आरोप लगाया जा रहा है।

पूरा मामला एक मस्जिद के सामने से गुजरने वाली बारात से जुड़ा हुआ है। दरअसल नूरपुर गांव में मुस्लिम समाज की आबादी करीब 800 है। वहीं हिंदू अनुसूचित जाति (जाटव समाज की) जनसंख्या करीब 125 परिवारों की है। ऐसे में मुस्लिम समाज पर आरोप लगाते हुए गांव के ही ओमप्रकाश के कहना है कि, दो दिन पहले उनकी दो बेटियों की बरात आई थी। जिसमें वकील पुत्र अल्लाराजी ने लोगों को इस तरह भड़काया कि समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने बरात चढ़ने से रोककर मारपीट की।

Tappal Nurpur

इस मारपीट के दौरान एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया था। वहीं 25 अप्रैल और 9 मई को भी अनुसूचित जाति के परिवारों में आई बरात चढ़त के दौरान इसी तरह झगड़ा, मारपीट हुई थी। इस मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी गई थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस आंख बंद कर मौन है। न्याय नहीं मिलता तो लोगों का आक्रोश बढ़ गया है। लोगों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ लिख दिया है। लोगों में आतंक का माहौल है। उनकी धमकी है कि, अगर उन्हें न्यान नहीं मिला तो वह घरों को बेचकर गांव से पलायन कर जाएंगे।

वहीं समुदाय विशेष की तरफ से वकील पुत्र अल्लाराजी ने पुलिस में जो तहरीर दी है, उसमें कहा गया है कि लोग नमाज के समय बैंडबाजा और डीजे बजाते हुए मस्जिद के चबूतरे पर चढ़े। जब इन्हें मना किया गया तो ओमप्रकाश आदि ने झगड़ा व मारपीट की।