newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में अब सारे राज होंगे बेपर्दा, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

Umesh Pal Case: इससे पहले 11 फरवरी को 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात के बाद नैनी जेल में बंद अली से मिलने के लिए सदाकत और मोहम्मद गुलाम 13 फरवरी और 15 फरवरी को नैनी जेल गए थे।हत्याकांड की हर मीटिंग और साजिश में शामिल सदाकत वारदात से दो दिन पहले, 22 फरवरी को प्रयागराज छोड़कर गांव भाग गया था।

नई दिल्ली। उमेश पाल हत्या को लेकर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, कई महीनों की जांच के आरोपपत्र दायर किया है, जिसमें कई बड़े खुलासे किए गए हैं। पुलिस द्वारा दाखिल की गई आरोपपत्र के मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद, उमर, अली के साथ दोनों नाबालिक बेटे भी शामिल थे। इसके अलावा अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने अपने आईफोन से उमेश पाल के साथ-साथ उसकी पत्नी जयापाल की तस्वीर भी असद को भेजी थी। इससे पहले गत 21 फरवरी को उमेश पाल की रेकी गई थी, जिसमें उमेश पाल के साथ-साथ उसकी पत्नी जयापाल की तस्वीर भी असद को भेजी थी। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, सदाकत के मुस्लिम हॉस्टल में 18 फरवरी को हुई बैठक में मोहम्मद गुलाम के साथ अतीक अहमद के नाबालिग बेटा अहजम भी मीटिंग में शामिल था।

atiq ashraf umesh pal

वहीं, इससे पहले 11 फरवरी को 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात के बाद नैनी जेल में बंद अली से मिलने के लिए सदाकत और मोहम्मद गुलाम 13 फरवरी और 15 फरवरी को नैनी जेल गए थे।हत्याकांड की हर मीटिंग और साजिश में शामिल सदाकत वारदात से दो दिन पहले, 22 फरवरी को प्रयागराज छोड़कर गांव भाग गया था। जिस पर नाराज होकर 23 फरवरी को गुड्डू मुस्लिम ने सदाकत को व्हाट्सएप कॉल कर कहा मोहम्मद गुलाम से बात करो, कहां भाग गए।

इसके अलावा पुलिस ने अपने आरोपपत्र में खुलासा किया है कि 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात का सीसीटीवी और 7 फोटो को भी लगाया था। वहीं, अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को असद ने फेस टाइम पर बात करने के लिए दिया था आईफोन। उधर, अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को असद ने फेस टाइम पर बात करने के लिए दिया था आईफोन। इसी आईफोन से खान सौलत हनीफ ने असद को उमेश पाल के साथ-साथ उसकी पत्नी जयपाल की तस्वीर भेजी थी। इस तरह से उमेश पाल हत्याकांड मामले में दाखिल किए गए आरोपपत्र में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। अब ऐसे में आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद पुलिस आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।