newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: अब टिकट बंटवारे के मुद्दे पर आजम खान और अखिलेश में ठनी, 2 विधायकों का भी सपा से इस्तीफा

आजम और अखिलेश के बीच टकराव की वजह टिकट बन गए। सपा में कई बड़े मुसलमान चेहरों को टिकट न दिए जाने से भी आजम नाराज बताए जाते हैं। चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आजम अब इमरान मसूद और कादिर राणा के संपर्क में हैं।

लखनऊ। बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से है। न्यूज चैनल एबीपी के मुताबिक मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के करीबी रहे आजम खान ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है। चैनल को सूत्रों ने बताया है कि आजम और अखिलेश में टिकट को लेकर ठन गई है। आजम खान अपने कई करीबियों के लिए टिकट चाहते थे। उन्होंने अखिलेश को 12 ऐसे लोगों की लिस्ट दी थी, लेकिन अखिलेश ने इन सभी को टिकट देने से मना कर दिया। उधर, सपा से भी भगदड़ शुरू हो गई है। हरदोई सीट से सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने पार्टी छोड़ दी है और वो बीजेपी में जाने वाले हैं। वहीं, शाहजहांपुर की जलालाबाद सीट से सपा के विधायक शरद वीर सिंह ने टिकट कटने से नाराज होकर अखिलेश को टाटा-बाय बाय कह दिया है।

azam khan

आजम और अखिलेश के बीच टकराव की वजह टिकट बन गए। सपा में कई बड़े मुसलमान चेहरों को टिकट न दिए जाने से भी आजम नाराज बताए जाते हैं। चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आजम अब इमरान मसूद और कादिर राणा के संपर्क में हैं। बता दें कि इमरान मसूद भी कांग्रेस से सपा में आए थे और उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। जिसके बाद इमरान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कहते दिख रहे थे कि अखिलेश ने उन्हें कुत्ता बना दिया। वहीं, कादिर राणा को भी अखिलेश ने टिकट नहीं दिया। इससे वो भी नाराज बताए जा रहे हैं। अब आजम के साथ मिलकर इमरान मसूद और कादिर राणा अखिलेश को पश्चिमी यूपी में बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

शरद वीर सिंह की बात करें, तो उन्होंने अपने इस्तीफे में आरोप लगाया है कि अखिलेश के नेतृत्व में सपा अपने संस्थापक मुलायम सिंह की नीतियों से भटक गई है। शरद का कहना है कि उनका टिकट काटकर नीरज मौर्य को दे दिया गया और इसी वजह से वो इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं, नितिन अग्रवाल काफी समय से सपा से नाराज चल रहे थे। बीजेपी ने उन्हें सहयोग देकर विधानसभा का उपाध्यक्ष भी बीते दिनों बना दिया था। माना जा रहा है कि नितिन और शरद वीर अब बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।