newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nupur Sharma: सिर कलम की धमकी का सामना कर रहीं नूपुर शर्मा के बारे में बड़ी खबर, जान बचाने के लिए मिला हथियार का लाइसेंस

कट्टरपंथियों की तरफ से सिर कलम की धमकी देने के बाद से नूपुर ने फिर कोई बयान तो नहीं दिया है, लेकिन उनका पक्ष लेने पर राजस्थान के उदयपुर में टेलर का काम करने वाले कन्हैयालाल और महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट शॉप चलाने वाले उमेश कोल्हे की हत्या हो चुकी है। इसी से साफ है कि नूपुर को कितना खतरा है।

नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी आयशा के बारे में विवादित टिप्पणी कर मौत की धमकियों का सामना कर रहीं नूपुर शर्मा के बारे में बड़ी खबर है। उनको अपनी जान की हिफाजत के लिए हथियार का लाइसेंस मिल गया है। नूपुर को तमाम कट्टरपंथियों ने पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के मामले में सिर कलम करने की धमकियां दी थीं। इन धमकियों के बाद नूपुर शर्मा कहां हैं किसी को ये पता नहीं। विवादित टिप्पणी के बाद नूपुर को बीजेपी ने भी राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से सस्पेंड कर दिया था। जिसके बाद नूपुर ने विवादित टिप्पणी मामले में माफी भी मांगी थी।

nupur sharma

पैगंबर पर बयान की वजह से नूपुर शर्मा पर कई गैर बीजेपी शासित राज्यों में केस भी दर्ज कराए गए थे। इन केस की सुनवाई दिल्ली में ही कराने की अर्जी नूपुर ने सुप्रीम कोर्ट में दी थी। जहां जस्टिस पारदीवाला ने उनको फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने ये तक मौखिक टिप्पणी की थी कि नूपुर शर्मा के बयान से देश में माहौल खराब हुआ है। दिल्ली पुलिस से भी सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि नूपुर की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच जारी रहने की बात कही थी। तबसे नूपुर से पुलिस पूछताछ कर चुकी है, लेकिन उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है।

udaipur murder kanhaiyalal
उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की फाइल फोटो। नूपुर के मामले में इनकी हत्या हुई थी।

कट्टरपंथियों की तरफ से सिर कलम की धमकी देने के बाद से नूपुर ने फिर कोई बयान तो नहीं दिया है, लेकिन उनका पक्ष लेने पर राजस्थान के उदयपुर में टेलर का काम करने वाले कन्हैयालाल और महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट शॉप चलाने वाले उमेश कोल्हे की हत्या हो चुकी है। इन दोनों ही हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। दोनों ही मामलों के तमाम आरोपी पकड़कर जेल भेजे गए हैं। अब नूपुर को हथियार का लाइसेंस मिलने के बाद माहौल और गरमाने के आसार दिख रहे हैं।