newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opinion Poll Survey: ओपिनियन पोल में बड़ा खुलासा, इस राज्य में होगा कांग्रेस का सफाया भाजपा को मिलेगी बड़ी जीत

Opinion Poll Survey:पुडुचेरी में बीजेपी तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके के साथ मिलकर लड़ रही है। इसके अलावा AINRC के साथ भी बीजेपी ने हाथ मिलाया है। वहीं कांग्रेस ने डीएमके के साथ चुनावी समर में उतरने का फैसला लिया है।

नई दिल्ली। पुडुचेरी में इस बार सत्ता की बाजी बीजेपी के हाथ लग सकती है। एशिया नेट-सी फोर के ओपिनियन पोल के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश की 30 सीटों में से 23 से 27 पर बीजेपी गठबंधन को जीत मिल सकती है। कांग्रेस-डीएमके का गठबंधन 3 से 7 सीटों पर ही सिमट सकता है। वहीं अन्य के खाते में 0 से 1 सीट जा सकती है। सर्वे के मुताबिक पुडुचेरी में बीजेपी को युवाओं का बड़े पैमाने पर समर्थन मिल सकता है। 18 से 25 साल की उम्र के 56 फीसदी लोग बीजेपी गठबंधन का समर्थन कर सकते हैं। वहीं 26 से 35 साल के आयु वर्ग के 48 फीसदी लोग बीजेपी गठबंधन के पक्ष में मतदान कर सकते हैं।

BJP Flag

सर्वे में हाल ही में अल्पमत के चलते सत्ता से बाहर नारायणसामी सरकार को लेकर भी लोगों से राय ली गई है। सर्वे में शामिल 34 फीसदी लोगों ने नारायणसामी सरकार के कामकाज को औसत करार दिया है, जबकि 29 फीसदी लोगों ने काम को खराब माना है। 15 फीसदी लोग मानते हैं कि नारायणसामी का शासन बहुत ही बुरा था। वहीं 20 फीसदी लोगों ने कांग्रेस सरकार के कामकाज को अच्छा बताया है। चुनावी जीत की संभावनाओं को लेकर 52 फीसदी लोगों का मानना है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को जीत मिल सकती है। वहीं 33 फीसदी लोगों ने कांग्रेस के जीतने की उम्मीद जताई है।

bjp Congresss

बता दें कि पुडुचेरी में बीजेपी तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके के साथ मिलकर लड़ रही है। इसके अलावा AINRC के साथ भी बीजेपी ने हाथ मिलाया है। वहीं कांग्रेस ने डीएमके के साथ चुनावी समर में उतरने का फैसला लिया है। एशिया नेट-सी फोर सर्वे के तहत 5 से 12 मार्च के दौरान सभी 30 विधानसभाओं के 5 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है।

bjp congress

सर्वे में केंद्र शासित प्रदेश की 223 शहरी और 113 ग्रामीण लोकेशंस को कवर किया गया है। बता दें कि पुडुचेरी में 6 अप्रैल को चुनाव होने वाला है। इसी दिन तमिलनाडु और केरल में भी मतदान होना है। वहीं पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होना है, जबकि असम में तीन राउंड में वोटिंग होनी है। सभी 5 राज्यों के चुनावों के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।