newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Muslims: योगी के मंत्री दानिश अंसारी ने बोला विपक्ष पर तीखा हमला, मुस्लिम समुदाय के लिए बोले- इनको वोट बैंक के सिवाय…

दानिश ने कहा कि पीएम मोदी ने मुस्लिमों के बारे में जो बयान दिया है, उसका सभी ने स्वागत किया है। मुस्लिम भी एकजुट होकर पीएम के नेतृत्व में देश की तरक्की में अपना योगदान देंगे। दानिश ने कहा कि मुस्लिमों में पिछड़ा यानी पसमांदा वर्ग बहुत बड़ा है।

लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों दिल्ली में हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा था कि मुस्लिमों के बारे में कोई टीका-टिप्पणी न की जाए। अब यूपी की योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने विपक्षी दलों पर मुस्लिमों की घोर उपेक्षा का आरोप लगाया है। दानिश ने आरोप लगाया है कि विपक्षी दल बीजेपी और आरएसएस के प्रति मुस्लिमों में विकृत धारणा बनाने का काम करते हैं। उन्होंने दावा किया कि आम मुसलमान पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पसंद करता है। दानिश ने कहा कि मोदी और योगी को मुस्लिम समाज अपना हितैषी मानता है।

danish ansari and yogi

दानिश आजाद अंसारी ने बुधवार को एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि विपक्षी दल लगातार भ्रम फैलाते रहते हैं कि बीजेपी मुस्लिमों के खिलाफ है। विपक्षी दल मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक बनाए रखना चाहते हैं। विपक्ष कतई नहीं चाहता कि मुस्लिम समुदाय विकास से जुड़े। दानिश ने कहा कि पीएम मोदी ने मुस्लिमों के बारे में जो बयान दिया है, उसका सभी ने स्वागत किया है। मुस्लिम भी एकजुट होकर पीएम के नेतृत्व में देश की तरक्की में अपना योगदान देंगे। दानिश ने कहा कि मुस्लिमों में पिछड़ा यानी पसमांदा वर्ग बहुत बड़ा है। पसमांदा को मजबूत किए बगैर मुस्लिम समुदाय का विकास नहीं किया जा सकता।

muslim women

बता दें कि बीजेपी कई जगह पसमांदा समाज के मुस्लिम लोगों का सम्मेलन भी करती आ रही है। पसमांदा मुस्लिमों की तादाद 80 फीसदी से ज्यादा है। खुद दानिश अंसारी भी पसमांदा मुस्लिम वर्ग से ही आते हैं। साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अब पसमांदा मुस्लिम वर्ग पर ही नजरें गड़ाए है। इससे पहले के चुनावों में बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों को अपने पक्ष में करके दिखाया था। जिसका विपक्षी दलों को भारी नुकसान हुआ।