newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: कोरोना वैक्सीनेशन पर भारत ने बनाया रिकॉर्ड, सोमवार को लगाई गई 43 लाख वैक्सीन

Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकडों के मुताबिक, देश में अब तक वैक्सीन की 8,31,10,926 डोज लगाई गई है। वहीं सोमवार को एक दिन में 43,00,966 डोज लगाई गई।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देशभर में कोरोना के 96,982 नए मामले सामने आए है, जबकि 446 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन अभियान में भी तेजी से चलाया जा रहा है। इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल सोमवार को देशभर में वैक्सीन की 43 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई, जो अब तक एक दिन में सबसे बड़ी संख्या है। खास बात ये है कि भारत ने एक दिन में 4.3 मिलियन टीकाकरण कर पूरे विश्व में सबसे बड़ा आंकड़ा बनाया हैं। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। बता दें कि भारत में देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को शुरू की गई थी।

Corona Vaccination

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकडों के मुताबिक, देश में अब तक वैक्सीन की 8,31,10,926 डोज लगाई गई है। वहीं सोमवार को एक दिन में 43,00,966 डोज लगाई गई। बता दें कि भारत में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

देश में 24 घंटे में कोरोना के 96,982 मामले, 446 मौतें

वहीं देश में कोरोनावायरस के पिछले 24 घंटों में 96,982 नए मामले दर्ज होने के बाद मंगलवार तक मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,26,86,049 हो गई है। इससे एक दिन पहले सोमवार को देश में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा 1,03,558 नए मामले दर्ज हुए थे। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब में रोज तेजी से मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब के 50 जिलों में 50 हाई-लेवल मल्टी-डिसिप्लिनरी पब्लिक हेल्थ टीमें भेजी हैं। इन जिलों में मामले बड़ी संख्या में दर्ज हो रहे हैं।

Coronavirus
देश में सक्रिय मामले अब बढ़कर 7,88,223 हो गए हैं, जो कि कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है, वहीं रिकवरी दर घटकर 92.48 प्रतिशत हो गई है। देश में 446 मौतें होने के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,65,547 हो गया है। अब मृत्यु दर 1.30 फीसदी है। अब तक कुल 1,17,32,279 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार 05 अप्रैल तक 25,02,31,269 कोरोना टेस्ट किए जा चुके थे, इसमें से 12,11,612 नमूनों का परीक्षण सोमवार को किया गया।