newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बरेलवी उलेमा का तबलीगी जमात पर जुबानी हमला, कहा बंद कर दो जमात का मरकज़

तबलीगी जमात के लोगों पर केंद्र और राज्य सरकार एक्शन में आई तो सुन्नी बरेलवी मसलक के उलेमा ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।

नई दिल्ली। भारत में तबलीगी जमात की सभा की वजह से कोरोनावायरस का फैलाव बेहद तेजी से देखने को मिला। कई राज्यों में इस सभा में शामिल होने वाले लोग जब जाकर फैल गए तो यह खतरा और भी बढ़ गया था। इस सभा से छिपकर निकले कई लोग देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देश के अलग अलग हिस्सों में छिपकर बैठे थे। जिनकी वजह से कई कोरोना हॉटस्पॉट बन गए।

tablighi jamaat nizamuddin markaz

दूसरी तरफ जब तबलीगी जमात के लोगों पर केंद्र और राज्य सरकार एक्शन में आई तो सुन्नी बरेलवी मसलक के उलेमा ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। दरगाह आला हजरत के मदरसा मंजरे इस्लाम के मुफ्ती सय्यद कफील अहमद हाशमी ने तबलीगी जमात के तमाम मरकजों पर पाबंदी लगाने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दिए कमेंट में कहा है कि इन लोगों के जितने भी मरकज हैं, सभी हिन्दुस्तान में बंद कर दिए जाने चाहिए।

इस मामले पर सय्यद कफील अहमद हाशमी ने कहा कि एक याचिका हिन्दुस्तान में तमाम तबलीगी जमात और उनके मानने वाले, चाहने वाले, मोहब्बत करने वाले लोगों के खिलाफ भी द डाली जानी चाहिए। जिससे कि मुसलमान उनकी गंदी हरकतों की वजह से कभी बदनाम न हों। आगे सय्यद कफील ने कहा कि जमात के लोगों की वजह से मुसलमानों को कतई जलील न किया जाए। ऐसे लोगों को बस, फ्लाइट से न उतरने दिया जाए।

markaz

गौरतलब है कि तबलीगी जमात की हरकतों को लेकर देश भर में विरोध के सुर लगातार तेज हो रहे हैं। केवल आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने जमात के लोगों के लिए कहा था कि उन्हें प्रशासन ने प्रोग्राम करने की अनुमति क्यों प्रदान की। मुसलमानों को बदनाम करने के लिए तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों को निशान बनाया गया है।