newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Social Media: ‘चंद्रगुप्त से हार गया था सिकंदर’ योगी के बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार, तो ट्विटर यूजर्स ने लगा दी क्लास

Social Media: ओवैसी ने ट्वीट करके योगी के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि चंद्रगुप्त और सिकंदर के बीच कोई युद्ध नहीं हुआ। ऐसे में हमें अच्छे शिक्षा प्रणाली की जरूरत है। सीएम योगी को घेरते हुए किए अपने ट्वीट पर अब खुद ओवैसी ही घिर गए हैं। ट्वीटर पर ओवैसी के ट्वीट को देख यूजर्स उनपर ही फूट पड़े हैं।

नई दिल्ली। लखनऊ में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात ने चंद्रगुप्त के खिलाफ युद्ध में सिकंदर की हार को लेकर कुछ बातें कहीं थी। जिसपर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी की बात को गलत ठहराते हुए कहा कि ‘हिंदुत्व झूठे इतिहास की फैक्ट्री’ है। इसके साथ ही ओवैसी ने ट्वीट करके योगी के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि चंद्रगुप्त और सिकंदर के बीच कोई युद्ध नहीं हुआ। ऐसे में हमें अच्छे शिक्षा प्रणाली की जरूरत है। सीएम योगी को घेरते हुए किए अपने ट्वीट पर अब खुद ओवैसी ही घिर गए हैं। ट्वीटर पर ओवैसी के ट्वीट को देख यूजर्स उनपर ही फूट पड़े हैं।

owesi

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या किया था ट्वीट

ओवैसी ने ट्वीट किया, ”हिंदुत्व झूठे इतिहास की फैक्ट्री है। चंद्रगुप्त और सिकंदर के बीच कभी युद्ध नहीं हुआ। यह एक और उदाहरण है कि क्यों हमें एक अच्छे सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था की आवश्यकता है। अच्छे स्कूलों के अभाव में बाबा लोग अपनी सुविधा के मुताबिक तथ्य बनाते हैं। बाबा शिक्षा को महत्व नहीं देते और यह दिखता है।”

सीएम योगी ने कही थी ये बात

लखनऊ में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात ने कहा, ”इतिहास को किस तरह विकृत किया जाता है। इतिहास ने अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य को महान नहीं बताया, किसे महान बताया? जो चंद्रगुप्त से हारा था, सिकंदर को महान बताया। कितना धोखा देश के साथ हुआ है। लेकिन इतिहासकार इस पर मौन हैं, कारण है, अगर सच्चाई भारतीयों के सामने आ गई तो समाज एक बार फिर खड़ा हो जाएगा। जब समाज खड़ा होगा तो देश खड़ा हो जाएगा। आज पीएम मोदी राष्ट्र को खड़ा कर रहे हैं।”

ट्विटर पर ओवैसी हो रहे ट्रोल