newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election Result: यूपी चुनाव में हुई ओवैसी की दुर्गाति, खाता खोलने में भी हुए नाकाम

UP Election Result: चुनावी नतीजों में जहां एक ओर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी कांटे की टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है तो वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM (एआईएमआईएम) की स्थिति काफी की खराब है। दरअसल यूपी चुनाव में AIMIM का अभी तक अपना खाता तक नहीं खोल पाई है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की 403 सीटों पर डाले गए मतों की गणना प्रक्रिया जारी है। अब तक के सामने आए रूझानों में भारतीय जनता पार्टी 259 सीटों पर आगे चल रही है। सामने आए रूझानों पर नजर डालें तो पता चलता है कि प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार की वापसी होने जा रही है। चुनावी नतीजों में जहां एक ओर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी कांटे की टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है तो वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM (एआईएमआईएम) की स्थिति काफी की खराब है। दरअसल यूपी चुनाव में AIMIM का अभी तक अपना खाता तक नहीं खोल पाई है। प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी जिस तरह से पार्टी के लिए सीट जीतने का दावा किया था वो सभी दावे फिसड्डी साबित हो गए हैं।

AIMIM का नहीं खुला खाता

अब तक सामने आए रूझानों में यूपी के चुनाव में AIMIM का खाता भी नहीं खुल सका है। जिस प्रकार से चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के लिए ओवैसी ने दमखम दिखाते हुए विरोधियों पर निशाना साधा था और कहा था कि हमारी पार्टी को जनता का सहयोग मिलेगा वो सभी दावे फीके नजर आ रहे हैं।

owesi

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सामने आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। इन नतीजों को देखकर पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जश्न मना रहे हैं।