newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Terroristan: भारत के खिलाफ अब इस गतिविधि में जुटा डॉन दाऊद इब्राहिम, जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA ने इस साजिश का जिक्र अपनी एक एफआईआर में किया है। एनआईए का कहना है कि दाऊद अपनी इस खास यूनिट के जरिए भारत में दिल्ली और मुंबई में हमले करने की कोशिश में जुटा है।

नई दिल्ली। मुंबई में बम धमाके करने के बाद पाकिस्तान में छिपकर बैठा अंतरराष्ट्रीय आतंकी और डॉन दाऊद इब्राहिम चुप नहीं बैठा है। वो लगातार भारत के खिलाफ अपनी गतिविधियां चला रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक दाऊद ने अब भारत में हमलों के लिए स्पेशल यूनिट बना ली है। इस यूनिट के निशाने पर भारत के बड़े नेता और नामचीन हस्तियां हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA ने इस साजिश का जिक्र अपनी एक एफआईआर में किया है। एनआईए का कहना है कि दाऊद अपनी इस खास यूनिट के जरिए भारत में दिल्ली और मुंबई में हमले करने की कोशिश में जुटा है। उसने इस यूनिट के आतंकियों को घातक हथियार और विस्फोटक दिए हैं।

Iqbal Kaskar

एनआईए के मुताबिक दाऊद यहां हमले कर और नेताओं-सेलीब्रिटीज की हत्या कर अशांति पैदा करने का इरादा रखता है। एनआईए के इस खुलासे के एक दिन पहले शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने दाऊद के भाई इकबाल कासकर को भी हिरासत में लिया है। अगले 7 दिन तक ईडी उससे मनी लॉन्ड्रिंग पर पूछताछ करने वाली है। ईडी ने बीते दिनों ही दाऊद और उसके गैंग के खिलाफ केस दर्ज किया था। माना जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए ही दाऊद आतंकियों के लिए धन इकट्ठा करने का काम कर रहा है। इस वजह से सुरक्षा एजेंसियां और चौकस हो गई हैं।

ईडी के सहायक निदेशक डीसी नाहक ने मीडिया को बताया कि सितंबर 2017 में इकबाल कासकर, मुमताज अयाज शेख, इसरार जमील सैयद और कुछ अन्य लोगों ने एक बिल्डर से वसूली भी की थी। बिल्डर ने इसकी शिकायत की थी। उधर, ये खबर भी है कि राजस्थान के नसीराबाद आर्मी कैंप से एक पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद यूनुस को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वो पार्किंग में पर्ची काटता था। यूनुस पर आरोप है कि वो वॉट्सएप के जरिए खुफिया जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था। आईबी को उसके बारे में खबर मिली और जांच के बाद सबूत मिलने पर यूनुस को गिरफ्तार कर लिया।