newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लोगों को मिलेगा सस्ता इलाज, रोटरी अनंता चैरीटेबल ट्रस्ट ने शुरू किया अस्पताल

रोटरी अनंता चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में खोले गए इस अस्पताल में हर किसी को सस्ते दर पर इलाज की सुविधा मिलेगी जो गरीब और सामान्य जनों के लिए राहत देने वाली खबर है।

नई दिल्ली। कोविड की दूसरी लहर ने जिस तरह से देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत चरमरा दी। ऊपर से लोगों को महंगे चिकित्सकीय सेवाओं की वजह से भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में रोटरी अनंता चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से एक बेहतरीन पहल की गई है। ट्रस्ट ने ग्रेटर नोएडा में एक अस्पताल का निर्माण कराया है। इस अस्पताल को आमजन की सेवा के लिए खोलने का फैसला लिया गया है। अस्पताल का उद्घाटन कार्यक्रम भी आज संपन्न हो गया।

सबसे अच्छी बात यह है कि रोटरी अनंता चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में खोले गए इस अस्पताल में हर किसी को सस्ते दर पर इलाज की सुविधा मिलेगी जो गरीब और सामान्य जनों के लिए राहत देने वाली खबर है।


इस अस्पताल में लोग 50 रुपए में ओपीडी की पर्ची बनवाकर चिकित्सक से अपनी बीमारी का इलाज करवा सकते हैं। रोटरी अनंता वैलफेयर ट्रस्ट का उद्देश्य यही है कि इस अस्पताल के जरिए लोगों को सस्ते में इलाज की सुविधा मिल सके।

रोटरी अनंता चैरिटेबल ट्रस्ट इसी तरह की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी मुहिम को लेकर आगे बढ़ रही है। संस्था के द्वारा ग्रेटर नोएडा में यह अस्पताल भले बनाया गया हो लेकिन, दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन, दक्षिणपुरी, संगम विहार जैसे कई जगहों पर इस संस्था के द्वारा महंगी चिकित्सा पाने में असमर्थ लोगों के लिए डिस्पेंसरी का संचालन पहले से किया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में इस संस्था के द्वारा तैयार किए गए अस्पताल का उद्घाटन सांसद डॉ महेश शर्मा के द्वारा किया गया। वहीं इस अस्पताल के उद्घाटन में वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी जुड़े।

रोटरी अनंता की इस मुहिम की सभी ने जमकर सराहना की और कहा कि देश में कई और स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आकर इस तरह की व्यवस्था स्थापित करने की पहल करनी चाहिए। ताकि देश के सामान्य वर्ग को भी आसानी से चिकित्सा मुहैया हो सके। इस मौके पर डॉ महेश शर्मा ने जमकर इस संस्था की तारीफ तो की है साथ ही अजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल और आलोक जी की भी जमकर इस प्रयास के लिए सराहना की।