newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस : भीड़ को कम करने के लिए बढ़ाए गए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पं दीनदयाल उपाध्याय मंडल ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत स्टेशनों पर भीड़-भाड़ को कम करने और जागरूकता के उद्देश्य से छह रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य में अस्थायी वृद्धि कर दी गई है।

पटना। कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पं दीनदयाल उपाध्याय मंडल ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत स्टेशनों पर भीड़-भाड़ को कम करने और जागरूकता के उद्देश्य से छह रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य में अस्थायी वृद्धि कर दी गई है। बता दें कि प्लेटफॉर्म टिकट में 50 रुपये की वृद्धि की गई है।

railway ticket

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पं दीनदयाल उपाध्याय मंडल के पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, सासाराम, डेहरी अन सोन, अनुग्रह नारायण रोड और भभुआ रोड स्टेशन पर अब प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य में वृद्धि करते हुए 50 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अस्थायी वृद्धि है, जो 15 अप्रैल तक लागू रहेगी।

railway ticket 2
राजेश कुमार ने आगे बताया कि इससे पहले मंगलवार को दानापुर रेल मंडल के 13 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों के मूल्य को 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये किया गया था। उन्होंने बताया कि अन्य सभी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट पूर्व की तरह 10 रुपये में ही मिलते रहेंगे।उन्होंने कहा इस मूल्य वृद्धि का कारण स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करना है।