newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गुरुद्वारे की सेवादारी को दिल्ली पुलिस ने किया सलाम, पीएम मोदी भी हुए मुरीद

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली पुलिस द्वारा अच्छा संकेत। हमारे गुरुद्वारा लोगों की सेवा करने में असाधारण काम कर रहे हैं। उनकी करुणा प्रशंसनीय है।’ 

नई दिल्ली। गुरुद्वारा बंगला साहिब कोरोना महासंकट के दौरान दिल्ली में सेवा कार्य कर रहे दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख समुदाय का धन्यवाद करने के लिए दिल्ली पुलिस के जवान सोमवार को गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचे। डीसीपी नई दिल्ली ईश सिंघल के नेतृत्व में पहुंचे जवानों ने गुरुद्वारे की परिक्रमा की और इस दौरान लंगर सेवा में भी शामिल हुए।

Delhi Police

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली पुलिस के कर्मियों ने गुरुद्वारा बंगला साहिब का फेरा लगाने के लिए अपना सारे लश्कर को इकट्ठा कर लिया और सम्मान जताया। बता दें कि रोज़ाना 100000 लोगों को लंगर खिलाने के लिए धन्यवाद देते हुए दिल्ली पुलिस ने 60 मोटरसाइकिलों और 35 गाड़ियों के काफिले के साथ गुरुद्वारे की परिक्रमा की। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और अन्य पदाधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस संकट में कमेटी व सिख समुदाय हरसंभव सहयोग करने को तैयार है। जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है।

gurudwara bangla sahib

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान गुरुद्वारों के मुफ्त लंगर और अन्य सेवाओं को लेकर तारीफ की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली पुलिस द्वारा अच्छा संकेत। हमारे गुरुद्वारा लोगों की सेवा करने में असाधारण काम कर रहे हैं। उनकी करुणा प्रशंसनीय है।’

उन्होंने इस तरह के परोपकार वाले कार्यों के लिए आभार जताने के लिए मोटर साइकिलों और कारों से कनॉट प्लेस के पास स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब की परिक्रमा करने के लिए दिल्ली पुलिस की भी तारीफ की।

Delhi Police

बता दें कि सिख समुदाय को जन सेवा के लिए जाना जाता है। गुरुद्वारों में लगने वाले लंगर हमेशा भूख लोगों के लिए खुले रहते हैं। जब से देश में कोरोना वायरस संक्रमण का दौर शुरू हुआ है, सिख समुदाय ने भूखे लोगों का पेट भरने का बीड़ा उठाया है।