newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दीवाली पर खरीददारी को लेकर पीएम मोदी का ये खास मंत्र होगा ‘टर्निंग प्वाइंट’

PM Modi Appeal: पीएम मोदी(PM Modi) की इस अपील का असर भी देश में साफ दिखाई दे रहा है। बता दें कि दीवाली(Deewali) के मौके पर बाजार इस बार भी चीनी लाइटिंग से पटे पड़े है लेकिन खरीदार देसी प्रोडक्ट्स को अहमियत दी रहे हैं।

नई दिल्ली। रविवार को गुजरात के हज़ीरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रो-पैक्स टर्मिनल का उद्घाटन और हज़ीरा से घोघा के बीच रो-पैक्स फेरी सेवा को फ्लैग ऑफ किया। बता दें कि इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, “आज घोघा और हजीरा के बीच रोपैक्स फेरी सर्विस शुरु होने से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात दोनों क्षेत्र के लोगों का वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है। हजीरा में आज नए टर्मिनल का भी लोकार्पण किया गया है।” इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि, “त्योहारों के इस समय मे खरीददारी भी खूब हो रही है। इस खरीददारी के समय आपको वोकल फॉर लोकल का मंत्र नहीं भूलना है।” पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, “देश आजादी के 75 वर्ष मनाने वाला है, तब तक वोकल फॉर लोकल का मंत्र हमारा, हमारे परिवार का मंत्र बन जाये, इस पर हमारा बल होना चाहिए। इसलिए ये दीवाली वोकल फॉर लोकल का टर्निंग पॉइंट बन जाए।”

PM Modi gujarat

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मौकों पर वोकल फॉर लोकल को लेकर लोगों से अपील की है। उनका मकसद साफ है कि देश में लोकल चीजों की खरीददारी अधिक से अधिक हो, जिससे आत्मनिर्भर भारत को बल मिलेगा।

Vocal For Local

पीएम मोदी की इस अपील का असर भी देश में साफ दिखाई दे रहा है। बता दें कि दीवाली के मौके पर बाजार इस बार भी चीनी लाइटिंग से पटे पड़े है लेकिन खरीदार देसी प्रोडक्ट्स को अहमियत दी रहे हैं। इस साल मिट्टी के दीयों की मांग पिछले साल के मुकाबले बढ़ गयी है और डिजाइनर दीये भी मिल रहे हैं। यहां तक ग्राहकों के स्तर पर भी देखा जा रहा है कि ग्राहक भी वोकल फॉर लोकल की बात कर रहे हैं। कोरोना संकट के बीच कुम्हारों के लिए ये दीवाली बेहतरी लेकर आई है। मिट्टी के दीयों की मांग पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी तक बढ़ गई है।

चीनी सामान का बहिष्कार सिर्फ लाइट तक सीमित नहीं है, बल्कि गिफ्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स समान में भी भारतीय प्रोडक्ट्स की खरीदारी पर ही जोर दिखाई दे रहा है।