newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ में बादल फटने की घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, LG से बात कर ली हादसे की जानकारी

वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी मौजूदा स्थिति की जानकारी जुटाई है और तमाम सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया है कि लोगों को बचाने की दिशा में हर मुमकिन प्रयास किए जाए। उधर, अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हादसे को लेकर मुख्तलिफ प्रतिक्रियाएं लोगों की तरफ से देखने को मिल रही हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक का नाम दर्ज है।

नई दिल्ली। किसी ने भी नहीं सोचा था कि प्राकृतिक आपदा का कहर अमरनाथ श्रद्धालुओं पर बरपेगा। विगत 30 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी थी। भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे थे, लेकिन इससे पहले प्राकृतिक आपदा ने श्रद्धालुओं को अपनी आगोश में लपेट लिया। बता दें कि अमरनाथ गुफा से 2 किलोमीटर दूर बादल फट गया। गुफा के आसपास 10-12 श्रद्धालु मौजूद थे। फिलहाल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है और श्रद्धालुओं को बचाने का सिलसिला जारी है। बादल फटने से 20-30 टेंट भी बह गए। उधर, प्राकृतिक विपदा की चपेट में आए श्रद्धुलओं को उपचार हेतु समीप के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वे उपचाराधीन हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी मौजूदा स्थिति की जानकारी जुटाई है और तमाम सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया है कि लोगों को बचाने की दिशा में हर मुमकिन प्रयास किए जाए। उधर, अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हादसे को लेकर मुख्तलिफ प्रतिक्रियाएं लोगों की तरफ से देखने को मिल रही हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक का नाम दर्ज है। आइए, आपको आगे बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।

आपको बता दें कि अमरनाथ हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से व्यथित। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। से बोलो @manojsinha_ जी और स्थिति का जायजा लिया। बचाव और राहत कार्य जारी है। प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।’

उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने LG श्री @manojsinha_ जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ।

फिलहाल, अमरनाथ हादसे में फंसे श्रद्धालुओं को बचाने की कोशिश जारी है। उधर, प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री तक की तरफ से आदेश जारी किए जा चुके हैं कि हदासे में फंसे लोगों को बचाने के हर मुमकिन कोशिश की जाए। अब ऐसे में देखना होगा कि आगे चलकर वहां की मौजूदा स्थिति कैसी रहती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए ।न्यूज रूम पोस्ट.कॉम