newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘The Kashmir Files’ पर PM मोदी का पहला रिएक्शन, फिल्म को लेकर दिया बड़ा बयान

The Kashmir Files: प्रधानमंत्री ने हाल के राज्य चुनावों में सांसदों के परिवार के सदस्यों को टिकट देने से इनकार करने की जिम्मेदारी ली। पार्टी के सभी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का माल्यार्पण कर स्वागत किया और जीत की बधाई दी।

नई दिल्ली। जबसे बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) रिलीज हुई है तबसे लेकर लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। वहीं फिल्म को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। इसी बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी भाजपा संसदीय दल की बैठक में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र किया। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। पीएम मोदी ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, ”कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनती रहनी चाहिए, क्योंकि ऐसी मूवी सच्चाई को समाने लेकर आती है।” बता दें कि बीते दिनों पीएम मोदी ने फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी जोशी से मुलाकात भी की थी। प्रधानमंत्री ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से फोटो भी शेयर की थी।

modi and the kashmir files team

भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, उन्होंने कहा कि यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि इतिहास को सही समय पर सही संदर्भ में समाज के सामने रखना। उसमें किताबों का महत्व होता है। कविताओं का महत्व होता है। साहित्यों का महत्व होता है। वैसा ही फिल्म जगत का भी महत्व होता है। सारी दुनिया मार्टिन लूथर की बात करती है, नेलशन मंडेला की करती है। लेकिन दुनिया महात्मा गांधी की चर्चा काफी कम करती है। अगर किसी ने हिम्मत करके उस समय महात्मा गांधी की जीवनी पर कोई फिल्म बनाकर दुनिया के सामने रखी होती, लेकिन पहली बार किसी विदेशी ने महात्मा गांधी पर फिल्म बनाई और दुनिया को पता लगा कि महात्मा गांधी इतने महान व्यक्ति हैं। लेकिन कुछ अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते हैं, लेकिन आपने देखा होगा कि आपातकाल कितनी बड़ी घटना थी, लेकिन किसी आज तक उस पर फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं की थी, चूंकि सत्य को लगातार दबाने का प्रयास हमारे देश में किया जाता रहा है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जब हमने 14 अगस्त के दिन को हॉरर डे के रूप में याद करने का फैसला किया तो बहुत लोगों को तकलीफें होने लगीं। आखिर कैसे देश उस दिन को भूल सकता है। कभी-कभी हमें उसमें भी तो सीखने को मिलता है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत विभाजन पर प्रमाणिक कोई फिल्म नहीं बनी।

भाजपा में भाई-भतीजावाद नहीं होने देंगे : पीएम मोदी

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा सांसदों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पार्टी में भाई-भतीजावाद नहीं होने दिया जाएगा। चार राज्यों में विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने हाल के राज्य चुनावों में सांसदों के परिवार के सदस्यों को टिकट देने से इनकार करने की जिम्मेदारी ली। पार्टी के सभी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का माल्यार्पण कर स्वागत किया और जीत की बधाई दी। भाजपा सूत्रों ने कहा: “प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से कहा कि अगर किसी के परिवार के सदस्य को टिकट से वंचित किया जाता है, तो यह उनकी जिम्मेदारी है और पार्टी में भाई-भतीजावाद की अनुमति नहीं दी जाएगी। भाजपा अन्य राजनीतिक दलों में भाई-भतीजावाद और वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़ेगी।”

हाल के विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जाति की राजनीति खत्म हो रही है। भाजपा के एक सांसद ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘जातिवाद की राजनीति’ खत्म हो रही है।” विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भाजपा सांसदों को ‘ऑपरेशन गंगा’ और यूक्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी दी।प्रधानमंत्री ने भारतीय नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की।