newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in Varanasi: जापान और भारत की दोस्ती का साक्ष्य बनेगा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी के दौरे को लेकर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में खास सजावट की जा रही है। पूरे रुद्राक्ष परिसर को जापानी शैली से सजाया जाएगा। इसमें बांस, चटाई, लालटेन, कंकड़, लघु बोनसाई पेड़, चीनी मिट्टी के बर्तन और चावल के पेपर को प्रयोग में लाकर क्राफ्ट तैयार किया जाएगा। इस दौरान एक वीडियो क्लिप भी तैयार किया जाएगा जिसे पीएमओ के जरिए जापान सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 15 जुलाई को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का ये वाराणसी दौरा खास माना जा रहा है। साथ ही पीएम मोदी के इस दौरे को भाजपा के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस साल पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा होगा। इस दौरान पीएम वहां 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इन परियोजनाओं में से एक है रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center) जिसका पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। भारत और जापान (Japan) की दोस्ती का प्रतीक बन रहे इस कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन नरेंद्र मोदी करेंगे साथ ही इस दौरान वो परिसर में बने पार्क में एक रुद्राक्ष का पेड़ भी लगाएंगे।

varanasi..

जापानी शैली से सज रहा है कन्वेंशन सेंटर

पीएम मोदी के दौरे को लेकर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में खास सजावट की जा रही है। पूरे रुद्राक्ष परिसर को जापानी शैली से सजाया जाएगा। इसमें बांस, चटाई, लालटेन, कंकड़, लघु बोनसाई पेड़, चीनी मिट्टी के बर्तन और चावल के पेपर को प्रयोग में लाकर क्राफ्ट तैयार किया जाएगा। इस दौरान एक वीडियो क्लिप भी तैयार किया जाएगा जिसे पीएमओ के जरिए जापान सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

rudraksh_convention_center

कन्वेंशन सेंटर की खूबियां

इस कन्वेंशन सेंटर की खूबियों की बात करें तो जापान की सहायता से बने इस रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को शिवलिंग का आकार दिया गया है। इस कन्वेंशन सेंटर को लगभग 186 करोड़ रूपये की लागत से बनाया गया है जिसमें बाहरी दीवारों पर 108 बड़े पंचमुखी रुद्राक्ष लगाए गए हैं। इसके अलावा एलईडी लाइट से जगमगाता ये कन्वेंशन सेंटर हाईटेक सुविधाओं से लैस है। तीन एकड़ में बने इस सेंटर में एक साथ 1200 लोग बैठ सकते हैं। यहां लगी कुर्सियों को वियतनाम से मंगाया गया है। बात अगर सुरक्षा की करें तो ये पूरी तरह महफूज है। यहां पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस रखा गया है। जब जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे साल 2015 में बनारस आए थे तब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने कान्वेंशन सेंटर बनाने का एक प्रस्ताव रखा था। वहीं अब माना जा रहा है कि ये भवन भारत और जापान के रिश्तों को नया मुकाम देने में सहायता करेगा।