newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Elections: BJP संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने बंगाल चुनाव पर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा- हमारी जीत…

West Bengal Assembly Election 2021: संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों को संबोधित करते हुए सभी सांसदों को वैक्सीनेशन प्रोग्राम में लोगों से जुड़ने और वैक्सीनेशन के लिए व्यवस्था करने को कहा है।

नई दिल्ली। बुधवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी हैं। जिसके बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष दलों के खेमे में खलबली मच सकती है। दरअसल पीएम मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित है। इतना ही नहीं उन्होंने सभी सांसदों को दो टूक संदेश भी दिया कहा जिनको जो जिम्मेदारी दी गई है वो उसे गंभीरता से ले और निभाए भी। इसके अलावा  बैठक में पीएम मोदी ने पांच राज्यों में होने वाले चुनावों पर चर्चा की।

PM Narendra Modi

संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों को संबोधित करते हुए सभी सांसदों को वैक्सीनेशन प्रोग्राम में लोगों से जुड़ने और वैक्सीनेशन के लिए व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के 75 वर्षों का प्रोग्राम शुरू हो रहा है। 75 वर्षों का, 75 हफ़्ते एक कार्यक्रम होगा, ये कार्यक्रम 12 मार्च से शुरू होगा और देश में 75 स्थानों पर चलाया जाएगा। 2047 में भारत कैसा होना चाहिए उसकी अच्छी नींव रखने के लिए ये प्रेरणादायी प्रोग्राम होने चाहिए।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों और सभी जन प्रतिनिधियों से ‘‘अमृत महोत्सव’’ भगीदारी सुनिश्चित करने को कहा।

बंगाल के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानिए कौन है टॉप पर

इससे पहले भाजपा ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप पर है। भाजपा द्वारा जारी की गई लिस्ट में पहले नबंर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री  स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती, और भाजपा नेता कैलाश विजय वर्गीय, शुभेंदु अधिकारी को बतौर स्टार प्रचारक शामिल किया गया है।