newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी आज 11 बजे करेंगे ‘मन की बात’

शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों से आज के ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस बार के कार्यक्रम के लिए लोगों की तरफ से ढेर सारे सुझाव मिले हैं, 11 बजे सुनिए मन की बात।’

नई दिल्ली। अप्रैल महीने के आखिरी रविवार 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे पीएम मोदी मन की बात करेंगे। कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी के मन की बात काफी अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि मन की बात में पीएम मोदी कोरोना लॉकडाउन के ऊपर बात कर सकते हैं और संकट जैसे उपजे हालातों पर भी चर्चा कर सकते हैं।

Man Ki Baat Pm Modi

शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों से आज के ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस बार के कार्यक्रम के लिए लोगों की तरफ से ढेर सारे सुझाव मिले हैं, 11 बजे सुनिए मन की बात।’

कोरोना वायरस के कहर के बीच देश में लॉकडाउन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के पहले चरण के लॉकडाउन का ऐलान किया था जो 14 अप्रैल को खत्म हो गया। उसके बाद फिर पीएम मोदी ने 14 मार्च को लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा की, जिसकी मियाद 3 मई को खत्म होगी। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।

pm modi man ki bat

इससे पहले पीएम मोदी द्वारा किए गए मन की बात कार्यक्रम में उन्होने कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीवन और मृत्यु के बीच की लड़ाई है और हमें इस जंग तो जीतना ही होगा। उन्होंने कहा कि अभी जो हालात हैं, उसमें आप सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाने और इमोशनल डिस्टेंसिंग घटाने की जरूरत है। उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान देने वाले फ्रंट लाइन सोल्जर्स का भी धन्यवाद दिया।