newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: 43 साल से अटकी परियोजना PM मोदी ने 4 साल में कराई पूरी, आज बलरामपुर में करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी अपने हर भाषण में कहते हैं कि उनकी सरकार पहले की सरकारों की तरह लटकाने और भटकाने का काम नहीं करती। मोदी की ये बात सरयू नहर के बनने में बिल्कुल फिट बैठती है। 1978 में इस नहर को बनाने का एलान हुआ, लेकिन कभी पूरा नहीं किया गया।

बलरामपुर। पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी के दौरे पर आने वाले हैं। वो दोपहर में बलरामपुर पहुंचकर उस परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जो 43 साल से अटकी हुई थी और पीएम बनने के बाद मोदी को जब पता चला, तो उन्होंने इसे 4 साल में पूरा कराया। ये परियोजना है सरयू नहर की। मोदी आज जब इस नहर का उद्घाटन करेंगे, तो 29 लाख किसानों को 14 लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई के लिए पानी मिलने लगेगा। मोदी जिस सरयू नहर का आज उद्घाटन करेंगे, वो 318 किलोमीटर लंबी है। सूबे के तीन जिलों बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर होकर ये गोरखपुर तक बनी है। लागत आई है 9800 करोड़ रुपए की।

PM Modi and CM Yogi

पीएम मोदी अपने हर भाषण में कहते हैं कि उनकी सरकार पहले की सरकारों की तरह लटकाने और भटकाने का काम नहीं करती। मोदी की ये बात सरयू नहर के बनने में बिल्कुल फिट बैठती है। 1978 में इस नहर को बनाने का एलान हुआ, लेकिन कभी पूरा नहीं किया गया क्योंकि किसी सरकार ने बजट दिया ही नहीं। खुद मोदी ने ट्वीट में बताया कि किस तरह उन्हें पता चला, तो केंद्र की योजना के तहत नहर को बनवाने का काम किया गया। मोदी ने लिखा है कि जो परियोजना चार दशक से अधूरी थी, उसे इस सरकार ने पूरा कराया है। ये हमारे मेहनती किसानों की मदद करेगी।

पीएमओ की तरफ से बताया गया है कि इस परियोजना को पूरा करने के लिए मोदी ने साल 2016 में इसको पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत धन आवंटित कराया और सरयू नहर को बनाने के लिए समयसीमा भी तय की। पीएमओ के मुताबिक नहिर के लिए बीते चार साल में 4600 करोड़ दिए गए। इस योजना में घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिन नदियों को जोड़ा गया। मुख्य नहर से 6600 किलोमीटर लंबी लिंक नहरें निकाली गई हैं। इससे पूर्वांचल के बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर और गोरखपुर के किसानों को फायदा होगा और वे बड़ी तादाद में उपज निकाल सकेंगे।