newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर पीएम मोदी ने की कोरोना महामारी से लड़ाई में आशीर्वाद पाने की कामना

Hanuman Jayanti: पीएम मोदी ने लिखा कि, ‘मेरी कामना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे।’

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार, 27 अप्रैल को देशभर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए इस महामारी से लड़ने को लेकर आशीर्वाद पाने की कामना की है। बता दें कि देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,23,144 नए मामले आने के बाद देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हो गई है। वहीं एक दिन में देशभर में 2,771 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है। इस बीच पीएम मोदी ने मंगलवार को हनुमान जयंती पर एक ट्वीट में कहा कि, मेरी कामना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। उन्होंने लिखा कि, हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है।

Modi tweet on hanuman jayanti

पीएम मोदी ने लिखा कि, ‘मेरी कामना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे।’ बता दें कि देश में कोरोना के प्रसार को देखते हुए इस महामारी से मौतों के आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बता दें कि अबतक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है। हालांकि अच्छी बात है कि इस महामारी की चपेट में आने के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी लाखों में है। अभी तक अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है।

वहीं हनुमान जयंती को लेकर राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में हनुमान जी कि एक फोटो के साथ लिखा कि, ‘सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएँ।’