newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी ने दी 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, ट्वीट कर कहा- जय हिंद

Republic day: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) ने अपने ट्वीट में लिखा- “सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई। उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागृत करता है।

नई दिल्ली। आज पूरा देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक ट्वीट के जरिए देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद!’। बता दें कि परेड सेरेमनी की शुरुआत पीएम मोदी नेशनल मेमोरियल वॉर पर श्रद्धांजलि देने के साथ करेंगे। वहीं रिपब्लिक डे पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘गणतंत्र दिवस’ भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत का प्रतीक है। मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करता हूँ, जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और साथ ही उन सभी वीरों को नमन करता हूँ जिन्होंने अपने शौर्य से भारतीय गणतंत्र की रक्षा की है।’

modi tweet

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा- “सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई। उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागृत करता है। आइए, ‘हम भारत के लोग’ आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ को साकार करने हेतु संकल्पित हों। जय हिंद।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा-

नितिन गडकरी ने लिखा-

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लिखा-

इसके अलावा शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गणतंत्र दिवस के मौके पर लिखा- ”तुमि विद्या, तुमि धर्म, तुमि हृदि, तुमि मर्म त्वम् हि प्राणा: शरीरे वन्देमातरम्।” सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।