newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘थोड़ा आराम कर लो..’ PM मोदी के बारे में बात करते भावुक हुए बड़े भाई, निकले आंसू

Gujarat Election 2022: पीएम मोदी से मुलाकात के सवाल पर उनके भाई ने कहा कि, आप सच में बड़ी मेहनत करते है इसके लिए थोड़ा आराम भी करो। पीएम मोदी के बड़े भाई के आंखों से आसू निकल जाते है। 

नई दिल्ली। गुजरात में आज दूसरे और आखिर दौर के लिए वोटिंग हो रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। गुजरात के लोगों में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे है और अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पीएम मोदी ने भीड़ में खड़े होकर अपनी बारी का वेट किया और फिर वोट डाला। इसके बाद वो मीडिया से भी रूबरू भी हुए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”लोकतंत्र का यह उत्सव है इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया। मैं इसके लिए अभिनंदन करता हूं। मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं।”

पीएम मोदी ने हीरा बा ने भी गांधीनगर में वोट डाला। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि प्रधानमंत्री की मां हीरा बा की उम्र 100 साल है और वह हर बार अपना वोट जरूर डालती है।

वहीं पीएम मोदी के भाई सोमा भाई मोदी ने भी वोट डाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई उनके बारे में बात करते हुए भावुक हो गए। इतना ही नहीं पीएम मोदी की चुनाव में कड़ी मेहनत देखकर वो भावकु हो गए और बड़े भाई उन्हें आराम करने की भी सलाह दे दी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, मतदाताओं को एक ही संदेश है कि अपने मत का सही उपयोग किया जाए। देश की उन्नति हो ऐसी पार्टी को वोट दिया जाए।

पीएम मोदी से मुलाकात के सवाल पर उनके भाई ने कहा कि, आप (पीएम मोदी) सच में देश के लिए बड़ी मेहनत कर रहे है, थोड़ा आराम भी करो। इसके बाद पीएम मोदी के बड़े भाई सोमा मोदी के आंखों से आंसू निकल जाते है।

बता दें कि गुजरात में दूसरे दौर में 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है। इससे पहले एक दिसंबर को फर्स्ट फेज में राज्य की 89 सीटों पर वोट डाले गए थे। पहले चरण में 60 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था। हालांकि 2017 साल के मुकाबले 8 प्रतिशत कम वोट पड़े। वहीं गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाए। जिसके बाद साफ हो जाएगा कि राज्य की जनता ने क्या फिर से भाजपा को मौका दिया है या फिर किसी अन्य पार्टी को सत्ता पर विराजमान करने का फैसला किया है?