newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: आज दोपहर सहारनपुर पहुंचेंगे अमित शाह, देंगे छात्रों को नई यूनिवर्सिटी की सौगात

यूपी के पश्चिमी इलाके में सहारनपुर है। पश्चिम का ही प्रभारी अमित शाह को बनाया गया है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिमी यूपी को साधने का जिम्मा भी अमित शाह के पास था।

सहारनपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दोपहर सहारनपुर पहुंचने वाले हैं। वो यहां छात्रों को नई यूनिवर्सिटी की सौगात देंगे। सहारनपुर में अमित शाह मां शाकुंभरी देवी यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह यहां एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल को 10 लाख वर्ग फिट में 1 लाख लोगों की क्षमता के हिसाब से बनाया गया है। बीजेपी का दावा है कि जनसभा में लाखों लोग आएंगे। दरअसल, यूपी सरकार ने फैसला किया है कि यूपी के हर जिले में यूनिवर्सिटी बनेंगे। इसके तहत ही यहां नई यूनिवर्सिटी का शिलान्यास होने जा रहा है।

HM Amit Shah

एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, डीएम अखिलेश सिंह और अन्य अधिकारियों ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। एडीजी ने बताया कि सभा में आने वाले लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूसरे जिलों से फोर्स भी मंगाई गई है। मुजफ्फरनगर और शामली से आने वाले लोगों को हाइवे से निकालने की व्यवस्था की गई है।

बता दें कि यूपी के पश्चिमी इलाके में सहारनपुर है। पश्चिम का ही प्रभारी अमित शाह को बनाया गया है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिमी यूपी को साधने का जिम्मा भी अमित शाह के पास था। इस बार जाट आरक्षण आंदोलन और किसान आंदोलन के कारण पश्चिमी यूपी में वोटरों को साधने में अमित शाह जुट गए हैं। इसी के तहत इस इलाके में उनका पहला कार्यक्रम रखा गया है।