newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Water Day 2022: विश्व जल दिवस पर PM मोदी का संदेश, कहा- दोहराएं पानी की एक-एक बूंद बचाने का संकल्प

World Water Day 2022: प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जल संरक्षण को एक जन आंदोलन बनते देखना खुशी की बात है। इस दौरान पीएम मोदी ने उन लोगों और संगठनों की तारीफ भी की जो जल संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं।

नई दिल्ली। आज मंगलवार 22 मार्च को विश्व जल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवारपानी की एक-एक बूंद बचाने का अपना आह्वान दोहराया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जल संरक्षण को एक जन आंदोलन बनते देखना खुशी की बात है। इस दौरान पीएम मोदी ने उन लोगों और संगठनों की तारीफ भी की जो जल संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं।

water

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘माताओं और बहनों के जीवन को आसान बनाने में जल जीवन मिशन अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है। जन–जन की भागीदारी से घर-घर नल से जल पहुंचाने का संकल्प पूरा होगा।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में देश के सभी हिस्सों में हो रहे अभिनव प्रयासों के साथ जल संरक्षण को एक जन आंदोलन बनते देखना खुशी की बात है। मैं उन सभी लोगों और संगठनों की सराहना करना चाहता हूं, जो जल संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण के महत्व और इस संबंध में उनकी सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों से जुड़ा वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया।’