newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: जानिए कौन है, मौलाना वहीदुद्दीन खान जिनके निधन से PM मोदी हुए दुखी

Maulana Wahiduddin Khan passes away: बता दें कि वहीदुद्दीन खान का जन्म एक जनवरी 1925 को यूपी के आजमगढ़ में हुआ था। उन्हें इसी साल पद्म विभूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी। साल 2000 में उन्हें पद्मभूषण से नवाजा गया था।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) लगातार अपना कहर बरपा रहा है। हर दिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब मशहूर इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान (Maulana Wahiduddin Khan) का निधन हो गया। वह 96 साल के थे। हाल ही में मौलाना वहीदुद्दीन खान कोरोना पॉजिटिव हुए थे। उन्हें कोरोना संक्रमण के कारण 12 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवारिक सूत्रों ने बताया कि उन्होंने रात करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। वहीं वहीदुद्दीन खान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताया है।

Maulana Wahiduddin Khan

आपको बता दें कि मौलाना वहीदुद्दीन देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी के भी करीबी माने जाते हैं। वहीदुद्दीन खान इस्लाम में सुधार के पक्षधर थे। वे उन लोगों में गिने जाते हैं जिन्होंने तीन तलाक के विरुद्ध में स्वर दिया। इतना ही नहीं वे ट्रिपल तलाक की परंपरा के खिलाफ भी थे।

PM Modi Namaste

पीएम मोदी ने मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन से दुखी हूं। उन्हें धर्मशास्त्र और आध्यात्मिकता के मामलों पर उनके व्यावहारिक ज्ञान के लिए याद किया जाएगा। उन्हें सामुदायिक सेवा और सामाजिक सशक्तिकरण का भी शौक था। उनके परिवार और अनगिनत शुभचिंतकों के प्रति संवेदना।’

बता दें कि वहीदुद्दीन खान का जन्म एक जनवरी 1925 को यूपी के आजमगढ़ में हुआ था। उन्हें इसी साल पद्म विभूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी। साल 2000 में उन्हें पद्मभूषण से नवाजा गया था। मौलाना वहीदुद्दीन को पद्मविभूषण व पद्मभूषण के अलावा और भी कई बड़े सम्मान मिल चुके थे।