newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: 26 सितंबर को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे PM मोदी, शहरों के विकास का खींचेंगे खाका

PM Modi: पीएम मोदी इससे पहले आखिरी बार जुलाई में यूपी के महोबा पहुंचे थे। वहां उन्होंने उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का आगाज किया था। इस योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन और सिलेंडर दिए गए थे।

लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर यूपी के दौरे पर जाने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार मोदी 26 सितंबर को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। वहां शहरों के विकास पर एक सम्मेलन होने जा रहा है। मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन कर भविष्य में शहरों के विकास का खाका खींचेंगे। इसके अलावा वह पीएम आवास योजना और ई-बस योजना का शुभारंभ भी करेंगे। ये सारे कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किए जा रहे हैं। केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय के अपर सचिव एसके बागड़े ने बुधवार को पीएम के कार्यक्रम के सिलसिले में लखनऊ का दौरा कर तैयारियों का जायजा भी लिया। कार्यक्रम लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। इस जगह 1500 लोगों की क्षमता वाला एक ऑडिटोरियम है। वहां सोशल डिस्टेंसिंग के तहत करीब 700 लोगों को बिठाया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले शहरों के विकास संबंधी सम्मेलन में पूरे देश से विशेषज्ञ आएंगे। ऐसे में मोदी का संबोधन भविष्य में शहरों के विकास पर पूरा जोर देने वाला रहेगा।

pm modi 2

सूत्रों के मुताबिक 26 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तरह का बनाया जाएगा। यहां शहरों के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी पीएम मोदी कर सकते हैं। मेट्रो, स्मार्ट सिटी वगैरा पर भी इस सम्मेलन में चर्चा होने की बात सूत्रों ने बताई है। इसके लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी जमकर मेहनत कर रहे हैं। लखनऊ के ऐतिहासिक स्थलों को भी संवारा जाएगा, ताकि देशभर से आने वाले विशेषज्ञ शहर में घूमकर उसका जायजा ले सकें।

पीएम मोदी इससे पहले आखिरी बार जुलाई में यूपी के महोबा पहुंचे थे। वहां उन्होंने उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का आगाज किया था। इस योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन और सिलेंडर दिए गए थे। सूत्रों के मुताबिक यूपी में मोदी के और भी दौरे होंगे। अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव हैं। इसे देखते हुए योगी और मोदी की डबल इंजन सरकार पूरे प्रदेश को विकास योजनाओं का भरपूर तोहफा देने की तैयारी कर रही है।