newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Visit: आज उत्तराखंड के हलद्वानी जाएंगे PM मोदी, 17547 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का देंगे तोहफा

इससे पहले मोदी ने उत्तराखंड के गढ़वाल इलाके का दौरा किया था। इस बार वो कुमाऊं के इलाके में जा रहे हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम में बड़ी भीड़ जुटाने की तैयारी बीजेपी ने की है। प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार इस कार्यक्रम को भव्य बना रही है।

हलद्वानी। पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। वो हलद्वानी जाएंगे। यहां वो 17547 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और 14127 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वो यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले मोदी ने उत्तराखंड के गढ़वाल इलाके का दौरा किया था। इस बार वो कुमाऊं के इलाके में जा रहे हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम में बड़ी भीड़ जुटाने की तैयारी बीजेपी ने की है। प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार इस कार्यक्रम को भव्य बना रही है। इस कार्यक्रम से मोदी उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके में बीजेपी की चुनावी सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस वजह से पार्टी के तमाम नेता पहले ही हलद्वानी पहुंच चुके हैं।

पीएम मोदी जिन 17 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने आज हलद्वानी जा रहे हैं, उनमें 300 मेगावाट की यूजेवीएनल की लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना, 85.30 किमी मुरादाबाद-काशीपुर फोर लेन रोड परियोजना, 13 जिलों में जल जीवन मिशन के तहत 73 वाटर सप्लाई योजना, पीएमजीएसवाई की स्टेज दो के 133 मार्ग, एम्स सैटेलाइट केंद्र, पीएमजीएसवाई के 151 पुल, पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज, पेयजल आपूर्ति योजना, नमामि गंगे के तहत नौ एसटीपी, पीएम आवास योजना शहरी के 1256 यूनिट, काशीपुर सिडकुल में अरोमा पार्क, नैनीताल जिले में सीवरेज प्रणाली की सुदृढ़ीकरण योजना, सितारगंज में प्लास्टिक इंडस्ट्रियल पार्क, मदकोटा-हल्द्वानी सड़क मार्ग, किच्छा-पंतनगर मार्ग, खटीमा बाईपास और एशियन हाईवे से नेपाल तक संपर्क बनाने वाली सड़क परियोजना है।

pm modi

इसके अलावा मोदी कुमाऊं-गढ़वाल संपर्क के तहत नगीना से काशीपुर मार्ग, टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड, बेलखेत से चंपावत तक ऑलवेदर रोड, तिलोन से च्युरानी तक ऑलवेदर रोड, यूजेवीएन की 5 मेगावाट की सुरिंगड जलविद्युत परियोजना और नमामि गंगे के तहत रामनगर-नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे। आने वाले दिनों में पीएम के और उत्तराखंड दौरों का खाका भी बीजेपी ने खींचा है। ऐसे में मोदी उत्तराखंड में घूम-घूमकर जनसभाएं करेंगे और बीजेपी की चुनावी तैयारियों को धार देंगे।