newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi’s Message to UPSC Candidates : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सफल और असफल कैंडिडेट्स के नाम पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी किया संदेश, आप भी पढ़िए

PM Narendra Modi’s Message to UPSC Candidates : आज ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित हुआ है। यूपीएसएसी की परीक्षा में कुल 1016 उम्मीदवार सफल हुए हैं, इसमें लखनऊ आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा, 2023 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके नाम एक संदेश जारी किया है। इतना ही नहीं जिन अभ्यर्थियों का सिविल सेवा में सेलेक्शन नहीं हो सका प्रधानमंत्री ने उनके नाम भी एक संदेश जारी किया है। पीएम ने हुए उन अभ्यर्थियों को ढांढस बंधाते हुए हिम्मत न हारने की सलाह दी तथा उन्हें भविष्य की अपार संभावनाओं से अवगत कराया है।

पीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दो पोस्ट किए। पहले पोस्ट में उन्होंने सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए लिखा, मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा, 2023 को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। ये उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और समर्पण का ही नतीजा है जिससे सार्वजनिक सेवा में उनके लिए एक आशाजनक करियर की शुरुआत होने जा रही है। उनके प्रयास आने वाले समय में हमारे देश के भविष्य को आकार देंगे। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे पोस्ट में उन लोगों को संबोधित किया जिनका यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सेलेक्शन नहीं हो पाया। पीएम ने लिखा, जिन्हें सिविल सेवा परीक्षा में अपेक्षित सफलता नहीं मिली, मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि असफलताएं कठिन हो सकती हैं, लेकिन याद रखें, यह आपकी यात्रा का अंत नहीं है। परीक्षाओं में सफल होने की संभावनाएं तो हैं, लेकिन उससे भी आगे, भारत ऐसे अवसरों से समृद्ध है जहां आपकी प्रतिभा सचमुच चमक सकती है। प्रयास करते रहें और आगे की व्यापक संभावनाओं को तलाशते रहें। आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।

आपको बता दें कि आज ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित हुआ है। यूपीएसएसी की परीक्षा में कुल 1016 उम्मीदवार सफल हुए हैं, इसमें लखनऊ आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर अनिमेश प्रधान, तीसरे पर डोनुरु अनन्य रेड्डी, चौथे पर पी. के. सिद्धार्थ रामकुमार और पांचवें पर रूहानी ने सफलता अर्जित की है।