newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PFI Member Arrested: केरल में RSS नेता की हत्या में इस्लामी संगठन PFI का नेता गिरफ्तार, और नेताओं की जान लेने के लिए बनाई थी हिटलिस्ट

आरएसएस के नेता श्रीनिवासन की हत्या के मामले में अब तक पीएफआई और इसके सहयोगी संगठन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया SDPI के 20 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक 15 अप्रैल को पीएफआई के नेता सुबैर की हत्या हुई थी। जिसके बदले में पीएफआई ने श्रीनिवासन की हत्या कर दी।

पलक्कड। केरल के पलक्कड में इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI के नेता अबुबकर सिद्दीकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अबुबकर सिद्दीकी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के नेता श्रीनिवासन की हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक अबुबकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर नेताओं को टारगेट करने के लिए लिस्ट बनाई थी। आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या इसी साल 16 अप्रैल में की गई थी। पुलिस के मुताबिक अबुबकर सिद्दीकी पीएफआई का पलक्कड जिला सचिव है। पुलिस के मुताबिक सिद्दीकी ने संगठन के अन्य लोगों के साथ मिलकर जो टारगेट लिस्ट बनाई थी, उसमें आरएसएस के अलावा बीजेपी, सीपीएम और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग IUML के नेताओं के नाम हैं।

arrest

वहीं, सिद्दीकी के खिलाफ आरोपों को गलत बताते हुए पीएफआई ने केरल में सीपीएम नीत वामपंथी सरकार पर अपने कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और उन्हें गलत तरीके से फंसाने का आरोप लगाया है। पीएफआई का दावा है कि हाल ही में कोझीकोड में हुई उसकी रैली में अपार भीड़ उमड़ी थी। इसी से डरकर केरल सरकार ऐसा कर रही है। बता दें कि आरएसएस के नेता श्रीनिवासन की हत्या के मामले में अब तक पीएफआई और इसके सहयोगी संगठन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया SDPI के 20 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक 15 अप्रैल को पीएफआई के नेता सुबैर की हत्या हुई थी। जिसके बदले में पीएफआई ने श्रीनिवासन की हत्या कर दी।

rss worker srinivasan

श्रीनिवासन आरएसएस के पूर्व जिला प्रमुख थे। उनकी बाइक की दुकान थी। 6 लोगों ने उनपर दुकान में ही हमला किया था। मेलामुरी इलाके में ये घटना हुई थी। वहीं, सुबैर की हत्या इलापुल्ली में हुई थी। सुबैर नमाज अदा कर अपने पिता के साथ लौट रहा था। जब उसकी जान ली गई थी। पुलिस के मुताबिक अभी श्रीनिवासन की हत्या के मामले में और भी लोगों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।