newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल गांधी ने फिर सोशल मीडिया मंच से मोदी सरकार से किया सवाल, मिला प्रकाश जावड़ेकर से जवाबी पंच

केंद्र की मोदी सरकार की छह महीनों की उपलब्धि पर तंज कसने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है।

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार की छह महीनों की उपलब्धि पर तंज कसने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। राहुल गांधी के लहजें में ही केंद्रीय मंत्री ने उनकी छह महीने की उपलब्धियां गिनाईं है। प्रकाश जावड़ेकर ने फरवरी से जुलाई तक कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने क्या-क्या किया, इस पर एक ट्वीट करते हुए पलटवार किया है।

प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को ट्ववीट करते हुए लिखा,’राहुल गांधी जी अपनी पिछले छह महीने में उपलब्धियों पर भी ध्यान दें। फरवरी: शाहीन बाग और दंगे, मार्च: ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश को गंवाना, अप्रैल: प्रवासी मजदूरों को उकसाना,  मई: कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की छठी सालगिरह, जून: चीन का बचाव करना, जुलाई: राजस्थान में कांग्रेस पतन के कगार पर।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा कि राहुल बाबा आप भारत की उपलब्धियां भी लिख लें जिनमें कोरोना के खिलाफ जंग जारी है, औसतन केस के मुकाबले में देश की स्थिति बेहतर है, एक्टिव केस और मौत के आंकड़े में अमेरिका के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है। आपने मोमबत्तियां जलाने का मजाक उड़ाकर देश की जनता और कोरोना वॉरियर्स का मजाक उड़ाया है।

Javadekhar Tweet

इससे पहले राहुल ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं। राहुल ने लिखा है कि फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- MP में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की 6वीं सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसलिए देश कोरोना की लड़ाई में आत्मनिर्भर है।’

राहुल गांधी की यह टिप्पणी तब आई है, जब राजस्थान में अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। गौरतलब है कि राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गहलोत से विवाद के बाद वापस पार्टी में आने से इनकार कर दिया है। महामारी के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान ‘आत्मनिर्भर भारत’ का आह्वान किया था।