newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी के लिए कही ये बड़ी बात, राहुल के नेतृत्व पर भी उठाए सवाल

प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार के बिना भी कांग्रेस चल सकती है, लेकिन कांग्रेस के दूसरे नेता ऐसा चाहें तो। उन्होंने ये भी साफ किया कि किसी पार्टी में जाना जरूरी नहीं, बल्कि अपनी पार्टी भी बनाई जा सकती है।

पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने भविष्यवाणी की है कि यूपी में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी बड़े बहुमत से जीतकर दोबारा सरकार बनाएगी। प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार के बिना भी कांग्रेस चल सकती है, लेकिन कांग्रेस के दूसरे नेता ऐसा चाहें तो। उन्होंने ये भी साफ किया कि किसी पार्टी में जाना जरूरी नहीं, बल्कि अपनी पार्टी भी बनाई जा सकती है। प्रशांत किशोर ने कहा कि वो दोबारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने साफ किया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मुकाबले नीतीश कुमार बहुत बेहतर सीएम हैं और आम लोगों की दिक्कतों को समझते हैं।

PRASHANT KISHORE

मीडिया के इस सवाल पर कि नीतीश के अलावा वो और किस नेता के साथ काम करना चाहते हैं, प्रशांत किशोर ने कहा कि वो पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ तो बिल्कुल काम नहीं करना चाहते। प्रशांत से जब ये पूछा गया कि सियासत में आने के बाद आप सीएम, कैबिनेट मंत्री, सरकार के थिंक टैंक के प्रमुख बनना चाहेंगे या विदेश में आराम करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि मैं इनमें से कुछ भी नहीं करन चाहूंगा। बता दें कि पिछले दिनों प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अर्थहीन हो चुकी है। प्रशांत इस समय पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के गैर आधिकारिक सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं।

Prashant Kishor, Narendra Modi

पीके ने साल 2014 में नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला था। उनकी कंपनी ने मोदी के कैंपेन को हैंडल किया था और बीजेपी बड़े बहुमत से केंद्र की सत्ता में आई थी। बाद में प्रशांत किशोर बीजेपी से अलग हो गए। हालांकि, वो लगातार मोदी की तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा था कि मोदी के मुकाबले देश में फिलहाल कोई नेता नहीं है। प्रशांत ने ये भी कहा था कि कांग्रेस के बिना भी देश में मजबूत विपक्ष तैयार किया जा सकता है। प्रशांत किशोर बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश कुमार के सलाहकार रहे। बाद में वो कैप्टन अमरिंदर सिंह के भी सलाहकार बने। राहुल और प्रियंका से भी उन्होंने मुलाकात की थी, लेकिन कांग्रेस में उनकी एंट्री नहीं हो सकी थी।