newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया भोजपुरी में ट्वीट, राबड़ी ने भी उसी भाषा में दिया मजेदार जवाब

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोजपुरी में किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि गरीब लोग के राउर भाषण ना राशन चाहीं (गरीब लोगों को आपका भाषण नहीं राशन चाहिए )।

पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोजपुरी में किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि गरीब लोग के राउर भाषण ना राशन चाहीं (गरीब लोगों को आपका भाषण नहीं राशन चाहिए )।

Narendra Modi Rabri Devi

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोजपुरी में किए गए ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए बुधवार को लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी, जून महीना में बिहार में मात्र 35.3 प्रतिशत वितरण भईल बा (हुआ)। अब रऊआ ई बताईं ऐसे गरीब के दू जून के रोटी मीली? (अब आप ही बताईए कि ऐसे में गरीब को दो समय की रोटी कैसे मिलेगी)। गरीब लोग के राउर भाषण ना राशन चाहीं।”


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा था, “ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा। प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढ़ावला से देश भर के करोड़ों लोगन के फैदा होई।”


इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की एक और भाषा मैथिली में भी ट्वीट किया था।


ट्वीट करते हुए इसमें पीएम मोदी ने लिखा था कि गरीब सबहक गरिमा सुनिश्चित करब।पीएम गरीब कल्याण अन्न योजनाक विस्तार सम्पूर्ण भारतक करोड़ों गरीब लोक के लेल होयत।