newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पंजाब कांग्रेस में तेज हुआ घमासान, सिद्धू ने बोला कैप्टन पर हमला, कहा- वो हर दिन झूठ बोलते हैं

Sidhu Slams Capt. Amarinder Singh: सिद्धू ने कहा कि पंजाब में दो शक्तिशाली परिवार इस वक्त राज्य का नियंत्रण कर रहे हैं। मुझे उनके बनाए सिस्टम को बदलना है। नियंत्रण करने वाले राज्य के हितों को खत्म कर रहे हैं और विशुद्ध रूप से अपने निहित स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं।

नई दिल्ली। पंजाब में 2022 में अगला विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) होना है। ऐसे में पंजाब कांग्रेस में छिड़ी रार के बीच आलकमान के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। बता दें कि पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तकरार की स्थिति पार्टी के लिए बुरे संकेत दे रही है। कांग्रेस के अंदर मचे इस घमासान में सिद्धू  के एक बयान ने आग में घी का काम कर दिया है। बता दें कि क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीएम अमरिंदर सिंह को लेकर सिद्धू ने एक बार फिर से करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कैप्टन हर दिन झूठ बोलते हैं।  इसके अलावा सिद्धऊ ने कहा कि, ‘पंजाब में सिस्टम उन्हें काम करने नहीं दे रहा है। लिहाजा वो राज्य में बदलाव चाहते हैं।’

Captain Siddhu

बता दें कि सिद्धू और कैप्टन के बीच झगड़े की बात दिल्ली तक पहुंच गई है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी तरफ से इस मामले सुलह कराने की कोशिशें भी कीं लेकिन मामला ठीक नहीं हुआ। ऐसे में कैप्टन और सिद्धू के बीच सुलह कराने को लेकर गठित तीन सदस्यीय पैनल ने भी माना है कि राज्य में आंतरिक कलह है और इसे खत्म करन जरूरी है।

मालूम हो कि, नवजोत सिंह सिद्धू पर अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि सिद्धू राज्य के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। ऐसे में इस आरोप को सिद्धू ने सिरे से खारिज कर दिया है। अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘वो बकवास कर रहे हैं। हर दिन वो(कैप्टन) झूठ बोलते हैं। उन्होंने मेरी आम आदमी पार्टी के साथ हुई बैठक का ज़िक्र किया। लेकिन उन्होंने इसे साबित किया क्या? वो कहते हैं कि मैं उपमुख्यमंत्री बनना चाहता हूं, क्या बेकार की बातें वो कर रहे हैं। उन्हें असली मुद्दों की बात करनी चाहिए।’

सिद्धू ने कहा कि पंजाब में दो शक्तिशाली परिवार इस वक्त राज्य का नियंत्रण कर रहे हैं। मुझे उनके बनाए सिस्टम को बदलना है। नियंत्रण करने वाले राज्य के हितों को खत्म कर रहे हैं और विशुद्ध रूप से अपने निहित स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं।

Navjot Singh Siddhu

नवजोत सिंह सूद्धू ने दावा किया कि उनके साथ इस समय 78 विधायक हैं। जब उनसे सवाल किया गया कि कैप्टन ने कहा है कि वो उनके बेटे की तरह हैं। तो इसपर सिद्धू ने कहा, ‘पहले आप किसी व्यक्ति का अपमान करें फिर उसे हटा दें और फिर उसे बाहर कर दें, क्योंकि वह न्याय की मांग कर रहा है। आप उसे अपनी असुरक्षा से देखते हैं और फिर कहते हैं कि वह आपका बेटा है।’