newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: राहुल गांधी हुए कोरोना संक्रमित तो पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- आपके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं

Rahul Gandhi Corona : बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार के बीच कई दिग्गज हस्तियां कोरोना संक्रमित पाई जा रही हैं। बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से दी है। मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करके बताया है कि उनकी कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें हल्के लक्षण हैं। कृपया सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें। बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के चलते ही अपनी पश्चिम बंगाल की तमाम रैलियों को रद्द कर दिया था। वहीं राहुल के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, मैं लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी जी के अच्छे स्वास्थ्य और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। बता दें कि इससे एक दिन पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है।

manmohan singh

वहीं मंगलवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी (Sunita Kejriwal) कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आई हैं। खबरों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। जबकि मुख्यमंत्री खुद क्वारनटीन में चले गए हैं।

वहीं बात करें तो देश में कोरोना के मामलों की तो मंगलवार को लगातार तीसरे दिन 2.50 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए है। हालांकि मंगलवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या में सोमवार की तुलना में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में 2,59,170 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 1,761 लोगों ने अपनी जान गवाई है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,59,170 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है। वहीं 1,761 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,80,530 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 20,31,977 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,31,08,582 है।