newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: वैक्सीन के मसले पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ हैं राहुल गांधी, लेकिन उनकी पार्टी के ये नेता कर रहे तारीफ

India Corona Vaccine: राहुल गांधी लगातार ट्वीट कर सवाल उठाते हैं कि देश में वैक्सीन की कमी है। लोगों को वैक्सीन मिल नहीं रही है। राहुल ने कई बार मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि कोरोना से लड़ने में वह सक्षम नहीं है, लेकिन उनकी ही पार्टी के शशि थरूर की तारीफ ने ये साफ कर दिया है कि मोदी सरकार कोरोना से जंग लड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।

नई दिल्ली। एक तरफ राहुल गांधी हैं। जो वैक्सीन के मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं। वहीं, उनकी पार्टी के सांसद हैं शशि थरूर। थरूर ने राहुल के उलट मोदी सरकार की वैक्सीनेशन नीति की तारीफ की है। शशि थरूर ने ट्वीट के जरिए कहा कि केंद्र सरकार जब कुछ अच्छा काम करती है, तो हमेशा उसकी तारीफ और सराहना करता हूं। मैं #Cowin का आलोचक रहा हूं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि उन्होंने कुछ चीज बहुत अच्छी की है। आप वाट्सएप नंबर 9013151515 पर मैसेज भेजें। आपको ओटीपी मिलेगा। जिससे आप अपने वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। यह सरल भी है और तेज भी। वहीं, राहुल गांधी लगातार ट्वीट कर सवाल उठाते हैं कि देश में वैक्सीन की कमी है। लोगों को वैक्सीन मिल नहीं रही है। राहुल ने कई बार मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि कोरोना से लड़ने में वह सक्षम नहीं है, लेकिन उनकी ही पार्टी के शशि थरूर की तारीफ ने ये साफ कर दिया है कि मोदी सरकार कोरोना से जंग लड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।

बता दें कि देश में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। मोदी सरकार का इरादा इस साल दिसंबर तक 113 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाना है। इस अभियान में अब वैक्सीन निर्माता कंपनियों की भी मदद मिल रही है। पहले हर रोज ढाई लाख डोज वैक्सीन बन रही थी। अब यह 40 लाख डोज से भी ज्यादा है। 50 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिए जाने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुशी जताई थी।

vaccine

उन्होंने लिखा था कि कोविड के खिलाफ भारत की लड़ाई मे देश ने नाया मुकाम हासिल किया और उसने 50 करोड़ का आंकड़ा पार भी किया है। इस संख्या को आगे बढ़ाते हुए हम चाहते हैं कि नागरिकों को सबको टीका, मुफ्त टीका के तहत वैक्सीन लगवाने का लाभ मिले।