newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi Defamation Case Live: राहुल गांधी को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी 13 अप्रैल तक जमानत, 3 मई को होगी सजा पर सुनवाई

Rahul Gandhi Defamation Case : अंदराखाने से खबर है कि कांग्रेस राहुल प्रकरण का आगामी लोकसभा चुनाव में भावनात्मक मोर्चे पर इस्तेमाल करना चाह रही है, इसलिए किसी भी आवेश या दबाव में कोई भी कदम नहीं उठाना चाह रही है। उधर, राहुल गांधी आज उक्त फैसले के विरोध में सूरत की अदालत में याचिका दाखिल करेंगे। वो अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सूरत रवाना हो चुके हैं। 

नई दिल्ली। गत लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी सरनेम के संदर्भ में अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में सूरत कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी। इसके साथ ही उन्हें उक्त फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देने के लिए 30 दिन का समय भी दिया गया था। हालांकि कांग्रेस की ओर से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया था, जिस पर बीते दिनो बीजेपी ने तंज भी कसा था। बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा था कि आखिर क्यों पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के मामले में कांग्रेस ने अधिवक्ताओं की टोली खड़ी कर दी थी, लेकिन राहुल गांधी के मामले में शिथिलता बरती गई। जिससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस के लोग भी राहुल से छुटकारा पाना चाहते हैं, लेकिन अंदराखाने से खबर है कि कांग्रेस राहुल प्रकरण का आगामी लोकसभा चुनाव में भावनात्मक मोर्चे पर इस्तेमाल करना चाह रही है, इसलिए किसी भी आवेश या दबाव में कोई भी कदम नहीं उठाना चाह रही है। उधर, राहुल गांधी आज उक्त फैसले के विरोध में सूरत की अदालत में याचिका दाखिल करेंगे। वो अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सूरत रवाना हो चुके हैं।

LIVE UPDATE:-

कोर्ट में सुनवाई संपन्न होने के बाद कांग्रेस नेता कोर्ट से  निकलते हुए अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

राहुल गांधी की जमानत याचिका पर 13 अप्रैल को सुनवाी होगी और सजा पर सुनवाई आगामी 3 मई को होगी। उधर, राहुल गांधी को मिली जमानत को कांग्रेस को मिली बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में बड़ी राहत मिली है। उनकी जमानत को 13 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। अब  उनकी जमानत याचिका पर आगामी 13 अप्रैल को होगी। वहीं, 3 मई  को सजा पर सुनवाई होगी।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे नेता राहुल गांधी को जरूर राहत मिलेगी। उधर, बीजेपी द्वारा शक्ति प्रदर्शन के बारे में सवाल पूछे जाने पर कांग्रेस ने कहा कि यह शक्ति प्रदर्शन की बात नहीं है। हम अपने नेता राहुल गांधी के साथ खड़े हैं। हम एक परिवार हैं। जब कभी किसी परिवार पर कोई समस्या आती है, तो परिवार के दूसरे सदस्य साथ खड़े होते हैं। ऐसा ही हम राहुल गांधी के साथ भी खड़े हैं।

कोर्ट में सभी कांग्रेस नेताओं को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। राहुल के साथ कुछ ही नेताओं को अंदर जाने की इजाजत दी गई है, जिसका कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया है। कांग्रेस ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर जुल्मी व्यवस्था की की जा रही है। कांग्रेस नेता नाना पटोले  ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ झूठा मुकदमा दाखिल किया गया है। राहुल के साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी सूरत अदालत भी पहुंच चुके हैं।

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सूरत कोर्ट पहुंच चुके हैं। सभी बस से उतरकर कोर्ट के अंदर जा चुके हैं। थोड़ी ही देर में कोर्ट में सुनवाई शुरू होने वाली है। कोर्ट में कुछ ही नेताओं को अंदर जाने की इजाजत दी गई है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और मुख्यमंत्रियों के साथ सूरत पहुंच चुके हैं। जहां राहुल गांधी ने अदालत परिसर के बाहर मौजूद कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। बता दें कि राहुल प्रियंका के साथ कांग्रेस पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद है, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य नेता शामिल हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और मुख्यमंत्रियों के साथ सूरत पहुंचे। राहुल गांधी सूरत पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में वे अदालत में पहुंचेंगे। बता दें कि इस मौके पर उनके साथ प्रियंका गाधी वाड्रा भी पहुंचेंगे। इसके अलावा सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी सूरत अदालत परिसर के बाहर राहुल गांधी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अदालत के बाहर कई कांग्रेस नेताओं के हाथ में डरो मत के पोस्टर भी हैं। ध्यान रहे कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का बीजेपी के खिलाफ दिया गया नारा डरो मत काफी सुर्खियों में रहा था।

न्यायपालिका पर कोई दबाव नहीं बना सकता। हम सूरत जा रहे हैं। कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है और राहुल गांधी हमारी पार्टी के बड़े नेता हैं। यह कोई राजनीतिक नाटक नहीं है। हम उसके पास खड़े हैं।

भारत पिछड़ों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा… इससे पहले पीवी नरसिम्हा राव, पी चिदंबरम, डीके शिवकुमार भी जेल गए, उनके साथ कितने कांग्रेसी गए, क्या एक परिवार देश से बड़ा होता है।

मानहानि के एक मामले में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील करने के लिए आज यहां पहुंच रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सूरत में जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर इकट्ठा हुए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने आवास से सूरत के लिए निकले। मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा के खिलाफ अपील करने के लिए राहुल गांधी सूरत जाएंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के मामले में सुनाए गए सजा के विरोध में याचिका दाखिल करेंगे। वहीं, डीसीपी सागर ने बताया कि हमने राहुल की आमद को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं हर गतिविधियों पर पुलिस की विशेष नजर है।

उधर, राहुल प्रकरण पर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता द्वारा मोदी समुदाय का अपमान करना दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल को अपने बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, बल्कि ओबीसी समुदाय को दबाने की कोशिश की। वहीं, बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधऱी ने कहा कि जब राहुल न्यायपालिका नहीं जाते हैं, तो बीजेपी सवाल पूछती है कि राहुल कोर्ट नहीं जा रहे हैं, वहीं जब राहुल कोर्ट जाते हैं, तो इन लोगों को बुरा लग जाता है। आखिर यह सब क्या चल रहा है।

ध्यान दें कि बीते दिनों राहुल गांधी माफी मांगने के संदर्भ में कहा था कि मैं सावरकर नहीं हूं, जो माफी मागेगा,  मैं गांधी हूं और गांधी कभी माफी नहीं मांगते। उधर, राहुल ने कहा कि यह ओबीसी का मामला नहीं है, बल्कि ओबीसी और प्रधानमंत्री का मामला है। बीजेपी मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उधर, राहुल की सदस्यता जाने के विरोध में कई राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और इसे बीजेपी की तानाशाही बताया।