newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi In Khammam: आज तेलंगाना के खम्मम में राहुल गांधी की जनसभा, जानिए आखिर कांग्रेस के लिए ये राज्य अहम क्यों?

दरअसल, अगर बीजेपी तेलंगाना में अच्छा प्रदर्शन करती है और केसीआर-ओवैसी की जोड़ी भी पुराने रंग में रहती है, तो सबसे बड़ी दिक्कत यहां कांग्रेस को होगी। अगर बीजेपी ने चुनाव में उसे पटकनी दी, तो दक्षिण के एक बड़े राज्य से कांग्रेस के मिटने का डर पैदा होगा। ऐसे में कांग्रेस अब तमाम जतन तेलंगाना में करने वाली है।

खम्मम। तेलंगाना में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां राज्य गठन के बाद से ही के. चंद्रशेखर राव यानी केसीआर की पार्टी बीआरएस (पहले टीआरएस) सत्ता में है। चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य में सत्ता बदलेगी या केसीआर का दम फिर दिखेगा, ये आने वाला वक्त तय करेगा। फिर भी बीजेपी और कांग्रेस ने तेलंगाना में दम दिखाना शुरू कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता काफी अर्से से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद और अन्य जगह जनसभाएं करते रहे हैं। अब कांग्रेस की तरफ से तेलंगाना के वोटरों को अपनी पार्टी में करने के लिए राहुल गांधी को मैदान में उतारा जा रहा है। राहुल गांधी आज तेलंगाना के खम्मम में एक बड़ी जनसभा करने वाले हैं।

kcr and owaisi

खम्मम में राहुल की जनसभा की बड़ी वजह है। तेलंगाना विधानसभा में अभी कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है। बात करें बीजेपी की तो, उसने तेलंगाना में विधानसभा के 2 उपचुनाव जीते हैं। इसके अलावा बीजेपी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में भी बढ़िया प्रदर्शन किया था। हालांकि, केसीआर और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम गठजोड़ से पार पाना आसान नहीं दिखता। फिर भी बीजेपी लगातार इस कोशिश में है कि वो तेलंगाना विधानसभा के चुनाव में अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन करे। अगर कांग्रेस तेलंगाना जीत जाती है, तो इसका लोकसभा चुनाव में भी उसे फायदा हो सकता है। इन्हीं वजहों से बीजेपी की काट खोजने राहुल गांधी तेलंगाना के खम्मम में आज पहुंचने वाले हैं।

jp nadda

 

 

दरअसल, अगर बीजेपी तेलंगाना में अच्छा प्रदर्शन करती है और केसीआर-ओवैसी की जोड़ी भी पुराने रंग में रहती है, तो सबसे बड़ी दिक्कत यहां कांग्रेस को होगी। अगर बीजेपी ने चुनाव में उसे पटकनी दी, तो दक्षिण के एक बड़े राज्य से कांग्रेस के मिटने का डर पैदा होगा। ऐसे में आज की जनसभा में राहुल गांधी की तरफ से बड़े एलान और सरकार बनाने पर मुफ्त की योजनाएं लागू करने की बात कही जा सकती है।