newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Defamation Case: मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी का माफी से इंकार, SC में दाखिल किया हलफनामा

Defamation Case: शिकायकर्ता के इस जवाब पर राहुल गांधी ने कहा है कि इस तरह से उनको अहंकारी कह देना गलत है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने जवाब में कहा कि लोकसभा का मानसून सत्र चल रहा है ऐसी सूरत में संसद सत्र में शामिल हो सके। लिहाजा कोर्ट उनकी मांग पर तुरंत सुनवाई करते हुए दोषसिद्धि पर रोक लगा दें।  

नई दिल्ली। मोदी सरनेम मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पूरे मामले में माफी मांगने से मना कर दिया है। बुधवार को कांग्रेस नेता ने मुख्य शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी के जवाब पर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। हलफनामे में राहुल गांधी ने कहा, मैं दोषी नहीं हूं, कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग हुआ है। बता दें कि मोदी सरनेम केस में 4 अगस्त को सर्वोच्च अदालत में सुनवाई होनी है।

इससे पहले 31 जुलाई को भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। पूर्णेश मोदी ने कहा था कि राहुल गांधी का व्यवहार घमंड से भर रहा है सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने माफी नहीं मांगी। शिकायकर्ता के इस जवाब पर राहुल गांधी ने कहा है कि इस तरह से उनको अहंकारी कह देना गलत है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने जवाब में बताया कि लोकसभा का मानसून सत्र चल रहा है ऐसी सूरत में संसद सत्र में शामिल हो सके। लिहाजा कोर्ट उनकी मांग पर तुरंत सुनवाई करते हुए दोषसिद्धि पर रोक लगा दें।

rahul gandhi.jpg1

गौरतलब है कि गुजरात की सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद मामले में उनकी सांसदी भी चली गई थी। राहुल गांधी की तरफ से मामले पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। हाईकोर्ट ने भी फैसले को बरकरार रखा था। इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। ज्ञात हो 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक रैली में पीएम पर निशाना साधते हुए मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज करवाई थी।