newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राफेल डील की जांच पर राहुल गांधी ने कहा- ‘चोर की दाढ़ी…’ जवाब में मिली फजीहत, लोगों ने सुनाई खरी-खरी

Rafale Deal: फ्रांस की पब्लिक प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज की फाइनेंशियल क्राइम ब्रांच (PNF) ने कहा कि इस सौदे को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोप की जांच की जाएगी।

नई दिल्ली। राफेल डील को लेकर राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को अपने एक ट्वीट में राफेल डील को एक स्कैम बताते हुए लिखा कि, ‘चोर की दाढ़ी…’। इस ट्वीट पर राहुल गांधी की काफी फजीहत हो रही है। दरअसल फ्रांस में राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Plane) सौदे को लेकर जांच के लिए एक जज की नियुक्ति की गई है। इस नियुक्ति के बाद से भारत की राजनीति में हलचल मची हुई है। गौरतलब है कि इस डील पर फ्रांस(France) द्वारा न्यायिक जांच शुरू करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राफेल सौदे की जेपीसी जांच की मांग कर दी है। वहीं राहुल गांधी ने इस डील को स्कैम बताते हुए चोर की दाढ़ी वाला ट्वीट किया। राहुल के इस ट्वीट पर लोगों ने करारा जवाब दिया है।

rahul gandhi tweet

एक यूजर ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए लिखा कि, “तुम्हारा brain scam हो गया है. जाँच करवा लो अपने brain का. वैसे सही है “एक चोर हमेशा दूसरों को चोर के नजर से ही देखता है”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, चोर को सब चोर नजर आते हैं। आज आप और आप का परिवार देश विदेशों में घूम रहे हो और 7 स्टार में खाना खा रहे हो। वो किसानों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ो, के हिस्से का पैसा है। अब मलाई नही मिल रही तो बिलबिला रहे हो।

देखिए लोगों ने किस तरह राहुल को दिया जवाब…

वहीं इससे पहले सुरजेवाला ने कहा, “बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार’, ‘देशद्रोह’, ‘राजकोष को नुकसान’ से जुड़े ‘राफेल घोटाले’ का घिनौना सच आखिरकार बेनकाब हो गया है। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी आज सही साबित हुए हैं।”

दरअसल, अरबों डॉलर के राफेल सौदे की जांच के फ्रांस ने आदेश दिए हैं। इसके लिए एक जज की नियुक्ति के आदेश दिए गए हैं। फ्रांस की पब्लिक प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज की फाइनेंशियल क्राइम ब्रांच (PNF) ने कहा कि इस सौदे को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोप की जांच की जाएगी।