newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: मन की बात पर राहुल का तंज, कहा- ‘महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं!’

Rahul Gandhi: एक यूजर ने लिखा कि, निरर्थक बात है या सार्थक उसकी चिंता छोड़ो तुम्हारी तो जिंदगी ही निरर्थक हो चुकी हैदिमाग से पैदल हो।

नई दिल्ली। रविवार की सुबह कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का एक ट्वीट उनकी फजीहत का कारण बन गया। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम से देश को संबोधित करते हैं। ऐसे में राहुल गांधी ने पीएम के मन की बात को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने मन की बात का जिक्र ना करते हुए इशारों में इसे निरर्थक कहा। अपने ट्वीट में राहुल ने कहा कि, “कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए- सही नीयत, नीति, निश्चय। महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं!”

Rahul Gandhi tweet

इस ट्वीट पर एक यूजर ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वायरल वीडियो शेयर कर लिखा कि, इससे सही नियत क्या होगी यह पप्पू पेय पदार्थ के नशे में कुछ भी बोल जाते हैं जो आदमी गुजर गया उससे यह मिलकर आया और उसने इस को बताया कि गलत इंजेक्शन लगा है कलाकार है मुर्दों से बात करता है।

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए- सही नीयत, नीति, निश्चय जो हमारे मोदी जी में है विपक्षी तो बस आपदा मे अवसर तलाशने में लगे है जो कभी ना पुरा होगा, अबकी बार पुरा साफ..!

देखिए राहुल गांधी को लोगों ने किस तरह से ट्रोल किया….